Skip to content

मोदी के स्वागत के लिए इसलिए बेकरार है अमेरिका, क्या कहा मंत्री ने

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। अमेरिका इसे दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को दिखाने के अवसर के तौर पर देख रहा है। दुनिया की तमाम चुनौतियों को सुलझाने में अमेरिका भारत की मदद चाहता है।

 राष्ट्रपति बाइडन के निमंत्रण पर भारत के पीएम मोदी अगले महीने अमेरिका जा रहे हैं। (फोटो : @Dharma4X)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने जून में अमेरिका के दौरे पर आने वाले हैं। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी (मंत्री) का कहना है कि कि राष्ट्रपति बाइडन के निमंत्रण पर भारतीय प्रधानमंत्री की अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा दोनों नेताओं के लिए दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच गहरे संबंधों को जताने का एक बड़ा अवसर है।

अमेरिका में पीएम मोदी के शानदार स्वागत की तैयारी की जा रही है। खासतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में पीएम मोदी की मेजबानी भी करेंगे।

दक्षिण और मध्य एशिया की उप सहायक विदेश मंत्री नैंसी इजो जैक्सन का कहना है कि अमेरिका पीएम मोदी की मेजबानी करने के लिए उत्साहित है। यह दोनों नेताओं के लिए दोनों देशों और हमारे लोगों के बीच गहरे संबंधों को दिखाने करने का एक बड़ा अवसर होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों नेता बढ़ते व्यापार, निवेश और रक्षा साझेदारी की समीक्षा करेंगे। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि वे सहयोग के नए क्षेत्रों पर चर्चा करने जा रहे हैं, क्योंकि हम स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी और खाद्य सुरक्षा जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

जैक्सन ने कहा कि चाहे वह शैक्षिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की बात हो या हमारे कार्यबल विकास में निवेश का मसला हो। हमारे लोगों के बीच संबंधों में हमारा साझा निवेश है। उन्होंने कहा कि तमाम मुद्दों के साथ निश्चित रूप से वीजा उस बातचीत का एक अहम हिस्सा है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक संबंधों में से एक है। जैक्सन ने कहा कि हमारी द्विपक्षीय साझेदारी हमारी सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक रणनीतिक प्राथमिकताओं- रक्षा, आर्थिक और व्यापार सुरक्षा, स्वास्थ्य, उभरती प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच बढ़ते संबंधों को दिखाती है।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #america #biden #pmmodi #narendra_modi #nancy #modi_visit_us #welcome_modi

Comments

Latest