भारतीय विदेश मंत्रालय ने उन रिपोर्ट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिनमें कहा गया है कि अमेरिका के लिए टूरिस्ट या बिजनेस वीजा की राह देख रहे लोगों को वीजा पाने के लिए तीन साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है। मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि हमने यह मुद्दा अमेरिका के सामने नहीं उठाया है लेकिन हम चाहते हैं कि किसी देश की वीजा व्यवस्था कम समय लेने वाली और आसान हो।
अमेरिका के टूरिस्ट वीजा (B-1) और बिजनेस वीजा (T-2) के लिए पहली बार आवेदन करने वालों के लिए वेटिंग पीरियड अब लगभग तीन साल तक हो गया है। अमेरिका के विदेश विभाग के अनुसार इन दोनों वीजा को लेकर आवेदकों के इंटरव्यू के लिए इंतजार की वर्तमान अवधि मुंबई में 999 दिन, हैदराबाद में 961 दिन, चेन्नई में 948 दिन और कोलकाता में 904 दिन है।