विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (VHPA) और सपोर्ट अ चाइल्ड (SAC) ने बीती 15 अक्टूबर को इलिनॉइस के बर्टलेट के डिस्ट्रिक्ट पार्क में नवरात्रि गरबा रास का आयोजन किया। कार्यक्रम में एक हजार से अधिक गुजराती परिवार और भारतीय मूल के व्यक्ति शामिल हुए। रेक्स डिसूजा और शिवानी शाह ने भी शिरकत की।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम में हर आयु वर्ग के लोग रंगबिरंगे भारतीय परिधानों में नजर आए। लोगों ने संगीत की धुनों पर जमकर डांडिया नृत्य किया। शाम सात बजे शुरू हुआ गरबा रास रात 12.30 बजे तक चला। कार्यक्रम का समापन आरती के साथ हुआ। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।