Skip to content

मोदी की यात्रा से पहले USIBC करेगा भारत-US साझेदारी पर मंथन

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले USIBC की ओर से एक शिखर सम्मेलन का अयोजन किया जा रहा है। वाशिगंटन डीसी में होने वाला यह सम्मेलन 12-13 जून को आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा 22 जून से शुरू होने वाली है।

USIBC 12-13 जून को इंडिया आइडियाज समिट-2023 का आयोजन कर रही है। (फोटो : ट्विटर @USIBC)

यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC ) ने घोषणा की है कि इंडिया आइडियाज समिट-2023 वाशिंगटन डीसी में यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। यूएसआईबीसी की ओर से यह आयोजन इसी महीने 12-13 जून को 48 वीं सालाना आम बैठक के मौके पर किया जाएगा।

https://twitter.com/timesofindia/status/1664112352336416768

यूएसआईबीसी के मुताबिक शिखर सम्मेलन का थीम 'विश्वास, लचीलापन और विकास' है। यह सम्मेलन इस बात पर ध्यान केंद्रित करेगा कि ये सिद्धांत विभिन्न क्षेत्रों में अमेरिका-भारत आर्थिक साझेदारी को कैसे रेखांकित करते हैं। बयान में कहा गया है कि चूंकि शिखर सम्मेलन यूएसआईबीसी का प्रमुख कार्यक्रम। यह सम्मेलन अमेरिका-भारत में सरकार से जुड़े लोगों, उद्योग जगत और विचारकों का प्रमुख सम्मेलन है।

यूएसआईबीसी के मुताबिक शिखर सम्मेलन का थीम 'विश्वास, लचीलापन और विकास' है। 

बताया गया है कि इस साल का शिखर सम्मेलन एक अतिरिक्त महत्व रखता है। यूएसआईबीसी के मुताबिक इसकी वजह यह है कि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रयास में 22 जून से शुरू होने वाली पीएम मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा से यह आयोजन लगभग दस दिन पहले होगा।

हर साल द्विपक्षीय व्यापार परिषद महत्वपूर्ण तकनीकी विकास का पता लगाने, व्यापार संबंधों के लिए एक एजेंडा तैयार करने और इस बात पर प्रकाश डालने के लिए बातचीत की मेजबानी करती है कि भारत-अमेरिका वाणिज्यिक संबंध साझा रणनीतिक और आर्थिक हितों की रक्षा कैसे कर सकते हैं।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #canada #job #expresssystem #USIBC #Summit #48thAnnualGeneralMeeting #WashingtonDC

Comments

Latest