टेक्सास स्टेट असेंबली की रिप्रेजेंटेटिव टेरी मेजा ने एक प्रस्ताव जारी किया है जिसमें 1984 में भारत में हुए सिख नरसंहार को मान्यता दी गई है। इस प्रस्ताव को राज्य प्रतिनिधि और निर्वाचित कांग्रेस वूमेन जैस्मिन क्रॉकेट की ओर से भी समर्थन मिला है।
यह अपनी तरह का पहला प्रस्ताव है जिसमें नरसंहार धारा 2 पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का उल्लेख किया गया है और 1984 की घटना को नरसंहार के रूप में मान्यता दी गई है। प्रस्ताव में सिख नरसंहार से जुड़े विभिन्न तथ्यों और उन राज्यों का भी जिक्र है, जहां ये घटनाएं हुई थीं।