Skip to content

न्यूयॉर्क में एक्टर मनोज बाजपेयी बताएंगे कि कैसे 'सिर्फ एक बंदा काफी है'

भारतीय फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी इस हफ्ते अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के 23वें संस्करण में अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के वर्ल्ड प्रीमियर का प्रचार करेंगे। यह फिल्म इस महीने की 23 तारीख को जी5 पर रिलीज होने वाली है।

मनोज बाजपेयी की 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का ट्रेलर हुआ रिलीज (फोटो : ZEE5 Global)

दक्षिण एशियाई कंटेंट के लिए दुनिया के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म माने जाने वाले जी5 ग्लोबल ने अपनी नवीनतम फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का ट्रेलर जारी किया। सच्ची घटनाओं पर आधारित अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक कोर्ट रूम ड्रामा है। इसमें मनोज बाजपेयी ने वकील पीसी सोलंकी की भूमिका निभाई है। बाजपेयी इस हफ्ते न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के 23वें संस्करण में अपनी फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर का प्रचार करेंगे।

मनोज बाजपेयी ने हिंदी सिनेमा में बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। बाजपेयी की अगली फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ इस महीने की 23 तारीख को जी5 पर रिलीज होने वाली है। उनके जन्मदिन के अवसर पर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इसमें एक वकील के रूप में मनोज बाजपेयी तमाम विषमताओं के बीच सत्य और न्याय के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि मनोज एक लड़की को न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते नजर आ रहे हैं। यह एक साधारण व्यक्ति की कहानी है। एक उच्च न्यायालय के वकील की कहानी जो अकेले ही देश के एक बड़े शक्तिशाली स्वयंभू बाबा के खिलाफ एक असाधारण लड़ाई लड़ते हैं। पोक्सो अधिनियम के तहत एक नाबालिग के बलात्कार के लिए उन पर मुकदमा चलाने में सफल होते हैं। अपने, अपने परिवार और प्रमुख गवाहों को जान से मारने की धमकियों के बावजूद पीसी सोलंकी सच्चाई के लिए अपनी लड़ाई में दृढ़ हैं।

इस फिल्म में एक साधारण आदमी की इच्छाशक्ति और एक स्वयंभू बाबा की शक्ति के बीच लड़ाई पांच साल तक जारी रही। सोलंकी ने देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित वकीलों के खिलाफ यह साबित करने के लिए लड़ाई लड़ी कि कोई भी बाबा कानून से ऊपर नहीं है और जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है।

विनोद भानुशाली के भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, जी स्टूडियोज और सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म को सबसे बड़े लीगल कोर्ट रूम ड्रामा में से एक माना जा रहा है। इसका प्रीमियर 23 मई 2023 को विशेष रूप से जी5 ग्लोबल पर होगा। 'साइलेंस' की सफलता के बाद यह पद्मश्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनोज बाजपेयी का ज़ी5 ग्लोबल के साथ तीसरा ओटीटी करार है। दीपक किंगरानी लिखित फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है।

IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #ekbandakafihai #hindi_film #ZEE5_Global #Manoj_Bajpayee

Comments

Latest