Skip to content

सिडनी में खालिस्तान समर्थकों का प्रचार कार्यक्रम इसलिए हुआ रद्द

सिख फॉर जस्टिस की ओर से यह प्रचार कार्यक्रम SMC में 4 जून को किया जाना था लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के बाद इसकी बुकिंग रद्द कर दी गई। SMC के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। द्वारा पोस्टर और बैनर के माध्यम से आतंकवादियों की प्रशंसा करने की शिकायत की थी।

Image@twitter

सिडनी मेसोनिक सेंटर ने खालिस्तान जनमत संग्रह प्रचार कार्यक्रम रद्द कर दिया है। सिख फॉर जस्टिस के प्रचार जनमत संग्रह कार्यक्रम को लेकर भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के सैकड़ों लोगों ने शिकायत की थी। इसी के बाद सिडनी मेसोनिक सेंटर (SMC) ने बुकिंग रद्द करने का फैसला किया।

Image@twitter

सिख फॉर जस्टिस की ओर से यह प्रचार कार्यक्रम SMC में 4 जून को किया जाना था लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के बाद इसकी बुकिंग रद्द कर दी गई। SMC के प्रवक्ता ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की है।

SMC की प्रवक्ता ने कहा कि मेसोनिक सेंटर ने खालिस्तान जनमत संग्रह प्रचार कार्यक्रम की बुकिंग रद्द कर दी है क्योंकि यह मेसोनिक नीति के विरोध में है। यही नहीं,  इससे मेसोनिक कर्मचारियों, संपत्तियों और जनता के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है। यह खतरा व्यावहारिक है। बुकिंग के समय हम इस कार्यक्रम की प्रकृति को नहीं समझ पाए थे। लंबे विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि SMC किसी भी ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनना चाहता जो संभावित रूप से समुदाय को नुकसान पहुंचा सकता है।

सिडनी के रहने वाले धर्मेंद्र यादव उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने सिख फॉर जस्टिस प्रचार कार्यक्रम द्वारा पोस्टर और बैनर के माध्यम से आतंकवादियों की प्रशंसा करने की शिकायत की थी।
यादव ने कहा कि मैं परमाट्टा में रहता हूं। पिछले पांच दिनों से हर सुबह हमें हिंदू विरोधी नारों वाले बड़े बैनरों का सामना करना पड़ता था। परेशान होकर मैंने SMC को चिट्ठी लिखी और वहां के लोगों को खालिस्तानी विचारधारा के बारे में बताया। यह भी बताया कि किस तरह खालिस्तान समर्थकों ने बीते 40 सालों में हजारों हिंदुओं और सिखों की हत्या की है। यादव ने दावा किया कि खालिस्तानी समर्थकों ने SMC टीम को झांसे में लेकर बुकिंग कराई थी।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अपने भारतीय समकक्ष पीएम नरेंद्र मोदी को हाल ही में आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार उन चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना जारी रखेगी जो दोनों देशों के बीच मजबूत और गहरे संबंधों को बाधित करना चाहते हैं। कुछ ही दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर थे, जहां उनकी गर्मजोशी के साथ स्वागत-सत्कार किया गया था और दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने पर बड़ी सहमति हुई थी।

#IndianAustraliancommunity #SydneyMasonicCentre #SikhsForJustice #AnthonyAlbanese #NarendraModi #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest