अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद स्थितियां लगातार बिगड़ रही हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने इस मामले को लेकर 10 दिन में दूसरी आपात बैठक बुलाई जिसमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होने को कहा कि अफगानिस्तान को फिर कभी आतंकवादी संगठनों के लिए एक मंच या सुरक्षित पनाहगाह के रूप में इस्तेमाल न किया जाए।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सुरक्षा परिषद की इस आपात बैठक में कहा कि अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की उपस्थिति "सुरक्षा परिस्थितियों के अनुकूल होगी।" गुटेरेस ने कहा, "हम इस जरूरत की घड़ी में अफगान लोगों के समर्थन में बने रहेंगे और उनकी मदद करेंगे।"