Skip to content

इन कारणों से ब्रिटेन के PM नहीं बन सके भारतीय मूल के ऋषि सनक

लीज ट्रस यूके की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। जीत के बाद लीज ने कहा कि मैं आपके समर्थन के लिए आभारी हूं। यह कड़ा मुकाबला रहा है। प्रतियोगिता ने कंजर्वेटिव पार्टी में प्रतिभा की चौड़ाई और गहराई को दिखाया है। मैं ऋषि सनक को धन्यवाद देना चाहती हूं।

भारतीय मूल के ऋषि सनक नहीं बन पाए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री। जुलाई में बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद से लंबी चली इस आंतरिक प्रतियोगिता में लीज ट्रस ने पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सनक को हरा दिया है। लीज ट्रस को 81,326 वोट मिले हैं, जबकि सनक को 60,399 वोट ही मिल पाए।

यह परिणाम भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे और ब्रिटेन के अनुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर आए हैं। जॉनसन को बदलने की दौड़ में लंबे समय से सबसे आगे चल रहीं ट्रस 2015 के चुनाव के बाद से कंजरवेटिव्स की ओर से चौथी प्रधानमंत्री बनी हैं। बता दें​ कि घोटाले के बाद जुलाई में बोरिस जॉनसन को अपने इस्तीफे की घोषणा करने के लिए मजबूर किया गया था और वह आधिकारिक तौर पर अपना इस्तीफा देने के लिए मंगलवार को महारानी एलिजाबेथ से मिलने के लिए स्कॉटलैंड की यात्रा करेंगे।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest