अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी भारत की आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल हैं, भले ही मीलों दूर से। रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे देश-दुनिया में फैले करोड़ों भारतीय और भारतवंशियों के साथ ही दुनिया के भर को इस मौके पर बाइडन ने दोनों देशों के खास रिश्तों को लेकर एक बार फिर अपने मन की बात बताई। बाइडन ने कहा दोनों देश अपरिहार्य साझीदार हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने भारत को दी आजादी की 75वीं सालगिरह की बधाई, बताई रिश्तों की अहमियत
बाइडन ने इस मौके पर जारी एक बयान मे कहा कि 15 अगस्त को दुनिया भर में फैले भारत के लोग अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमतृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। इस जश्न में करीब 40 लाख भारतीय-अमेरिकी भी शामिल हैं।
