Skip to content

ब्रैम्पटन का ट्रॉयर्स पार्क अब श्री भगवद गीता पार्क के नाम से जाना जाएगा

ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने कहा कि ब्रैम्पटन के ट्रॉयर्स पार्क का नाम श्री भगवद गीता पार्क कर दिया गया है। यह नामकरण हिंदू समुदाय और उन सभी लोगों का स्मरण करता है जिन्होंने हमारे शहर में योगदान दिया।

कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में एक पार्क का नाम बदलकर श्री भगवद गीता पार्क रखा गया है। यह जानकारी भारत के हरियाणा राज्य की सरकार ने साझा की है। करीब 3.75 एकड़ में फैले इस पार्क में एक रथ पर भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन की मूर्तियां होंगी। साथ में अन्य देवी-देवता भी दिखाई देंगे।

नए नाम के साथ पार्क का अनावरण बुधवार को किया गया। 

कनाडा शासन के इस कदम की तारीफ करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पार्क भगवद गीता के सार्वभौमिक भाईचारे, प्रेम और सौहार्द के शाश्वत संदेश को फैलाने में मदद करेगा। हरियाणा सरकार का यह भी कहना है कि यह शायद भारत के बाहर एकमात्र ऐसा पार्क है जिसका नाम भगवद गीता के नाम पर रखा गया है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest