Skip to content

ड्राइवर सुखचरण सिंह ने ब्रिटेन के शाही परिवार को 'पैपराजी' से ऐसे बचाया

भारतीय मूल के कैब ड्राइवर सुखचरण सिंह का कहना है कि शाही परिवार की बात से लग रहा था कि पैपराजी उनका बहुत समय से पीछा कर रहे थे। हालांकि उन्होंने कहा कि करीब 10 मिनट तक वे मेरी कैब में थे। इस दौरान मुझे नहीं लगा कि कोई खतरा था।

भारतीय मूल के ड्राइवर सुखचरण सिंह (37) (फोटो : ट्विटर @Diana6197Davis)

ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य मंगलवार को एक हादसे का शिकार होने से बच गए। प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्केल की कार को अमेरिका के न्यूयॉर्क में फोटोग्राफर 'पैपराजी' ने करीब दो घंटे तक खतरनाक तरीके से पीछा किया। उनके साथ मेगन की मां डोरिया रैगलैंड भी थीं। इस दौरान उनकी कार पैदल चल रहे लोगों और अन्य कारों में टक्कर मारने से बच गई। उन लोगों ने पैपराजी से बचने के लिए भारतीय मूल के ड्राइवर सुखचरण सिंह (37) की कैब का सहारा लिया।

बता दें कि अगस्त 1997 में पेरिस में पैपराजी द्वारा पीछा किए जाने के दौरान प्रिंस हैरी की मां राजकुमारी डायना और उनके करीबी दोस्त डोडी फयाद की पेरिस मे एक भयानक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। द न्यूयॉर्क डेली न्यूज में छपी खबर के मुताबिक जब तीनों उनकी कार में सवार हुए तो उस वक्त सुखचरण सिंह (37) लेक्सिंगटन और थर्ड एवेन्यूज के बीच 67वीं स्ट्रीट पर कैब चला रहे थे। सुखचरण सिंह के मुताबिक वे लोग कार बदलकर उनकी कार में सवार हुए। लेकिन कार बदलने के बावजूद पैपराजी द्वारा उनका पीछा लगातार किया जा रहा था। उन्होंने डेली न्यूज को बताया कि 10 मिनट के बाद उन्होंने तीनों को 19वें प्रीसिंट स्टेशन हाउस में छोड़ दिया।

घटना के बाद प्रिंस हैरी और मेगन के कार्यालय द्वारा बुधवार सुबह प्रेस को जारी एक बयान में कहा गया है कि लगातार पीछा करने की वजह से सड़क पर अन्य चालकों, पैदल यात्रियों और दो एनवाईपीडी अधिकारियों के वाहनों के बीच कई टक्करें हुईं। कैब ड्राइवर सुखचरण सिंह का कहना है कि वह थोड़ी ही दूर निकले थे कि दो वाहन उनका पीछे करने लग गए। ड्राइवर ने कहा कि वह लगातार हमारा पीछा कर रहे थे। एक कचरा ट्रक हमारे सामने आ गया, जिससे रुकना पड़ा और वे वाहन हमारे पास आ गए। उन्होंने तस्वीरें लीं और वीडियो बनाईं।

सिंह ने कहा कि उनकी बात से लग रहा था कि पैपराजी उनका बहुत समय से पीछा कर रहे थे। हालांकि सिंह ने पैपराजी द्वारा खतरनाक तरीके से पीछे करने वाली बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि करीब 10 मिनट तक प्रिंस और उनकी पत्नी मेरी कैब में थे। इस दौरान मुझे नहीं लगा कि कोई खतरा था। हालांकि, वे लोग घबराए हुए थे शायद उनका पूरे दिन से पीछा किया जा रहा था। इस दौरान सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। ड्राइवर ने कहा कि हो सकता है कि उनकी कैब में बैठने से पहले कुछ हुआ हो। लेकिन 10 मिनट की यात्रा के दौरान मुझे ‘खतरा’ जैसा कुछ नहीं लगा।

दरअसल पैपराजी उन फोटोग्राफर्स को कहते हैं, जो सेलिब्रिटीज की प्राइवेट फोटोज को चुपके से खींचने का काम करते हैं। इस चक्कर में उन्हें कई बार बड़ी हस्तियों के गुस्से को भी झेलना पड़ता है। कई बार पेपराजी फोटो खींचने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हुए हैं।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #newyork #Prince_Harry #Meghan_Markle #Sukhcharn_Singh #america

Comments

Latest