Skip to content

बहुत खूब: नैट जियो ने अपनी खोज के लिए भारतीय मूल के लोग भी खोज डाले

नैटजियो ने जिन लोगों को चुना है, वे सब अपने क्षेत्र में महारथ हासिल कर चुके हैं और कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। ये लोग लगातार दुनिया के बारे में नई जानकारियां दे रहे हैं।

Photo by Quentin Menini / Unsplash

दुनियाभर में भारतीय मूल के लोग अपनी प्रतिभा से सुर्खियां बटोर रहे हैं। अमेरिकी नेटवर्क चैनल नेशनल ज्योग्राफिक (नैट जियो) ने हाल ही में उभरते खोजकर्ताओं (एक्सप्लोरर्स) के अपने नए समूह का खुलासा किया है। इसमें एक भारतीय-अमेरिकी नागरिक और दो अन्य भारतीय मूल के लोग शामिल हैं।

नैट जियो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी के मिशन को हासिल करने और दुनिया के आश्चर्यों पर प्रकाश डालने और उनकी रक्षा करने के लिए नैट जियो प्रेरक व्यक्तियों की पहचान करता है। जो लोग दुनिया को एक विचार में बदल रहे हैं, ऐसे लोगों पर नैट जियो निवेश करता है और उनको ऐसे कामों के लिए आगे बढ़ाता है। यही कारण है कि सोसाइटी ने 2021 इमर्जिंग एक्सप्लोरर कॉहोर्ट में शामिल करने के लिए 15 ग्लोबल चेंजमेकर्स को चुना है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest