Skip to content

नामी फोटोग्राफर रोज़ के योगदान का मीरा ने कुछ यूं किया सम्मान

सम्मानित मानवतावादी और वैश्विक परोपकारी मीरा गांधी द्वारा न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम में समृद्ध संस्कृति, कलात्मकता और मान्यता का संगम दिखा।इस अवसर पर इलियासाह शबाज़, रेशमा पटेल और रमोला बच्चन जैसे तमाम सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।

रोज बिलिंग को सम्मानित करतीं मीरा गांधी। फोटो Mohammed Jaffer-SnapsIndia

भारतीय मूल की लेखिका मीरा गांधी ने फोटोग्राफी की दुनिया में रोज़ बिलिंग के योगदान का सम्मान करने के लिए न्यूयॉर्क सिटी में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया। सम्मानित मानवतावादी और वैश्विक परोपकारी मीरा गांधी की तरफ से न्यूयॉर्क में हेलेन यारमक के फिफ्थ एवेन्यू स्पेस में यह आयोजन किया गया। इस दौरान समृद्ध संस्कृति, कलात्मकता और मान्यता का संगम नजर आया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण। फोटो Mohammed Jaffer-SnapsIndia

प्रसिद्ध फोटोग्राफर और संपादक रोज बिलिंग्स के सम्मान में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में इलियासाह शबाज़, रेशमा पटेल और रमोला बच्चन जैसे तमाम सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने फोटोग्राफी की दुनिया में रोज बिलिंग्स के अपार योगदान को स्वीकार किया और उसका जश्न मनाया।

कार्यक्रम में कला व संस्कृति का संगम नजर आया। फोटो Mohammed Jaffer-SnapsIndia

रोज बिलिंग्स अपनी विचारोत्तेजक फोटोग्राफी और संपादन कौशल के लिए जानी जाती हैं। वह अपने हुनर से साधारण सी चीजों की सुंदरता को भी बेहद खूबसूरती से उजागर करती हैं। अद्वितीय पलों को कैमरे में कैद करके दुनिया के सामने पेश करती हैं। यही नहीं अपने काम के माध्यम से कहानियों को जीवंत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह कार्यक्रम उनकी प्रतिभा, दृष्टि और कला के प्रति समर्पण का सम्मान करने के लिए आयोजित किया गया।

मीरा गांधी ने कार्यक्रम को होस्ट किया। फोटो Mohammed Jaffer-SnapsIndia

मीरा गांधी 'द गिविंग बैक फाउंडेशन' की सीईओ और संस्थापक हैं। वह '3 टिप्स: द एसेंशियल्स फॉर पीस, जॉय एंड सक्सेस' पुस्तक की लेखिका भी हैं। वह विभिन्न सामाजिक कार्यों, परोपकारिता और कला के प्रति अपने जुनून के लिए जानी जाती हैं। कार्यक्रम में मीरा गांधी ने बिलिंग्स के कार्यों और कलात्मक समुदाय के प्रति उनके योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण। फोटो Mohammed Jaffer-SnapsIndia

इस कार्यक्रम के लिए हेलेन यार्मक इंटरनेशनल ने सुरुचिपूर्ण पृष्ठभूमि प्रदान की जो अपने लक्जरी फैशन और शानदार गहनों के लिए प्रसिद्ध है। जिस जगह पर यह आयोजन हुआ, वह लंबे समय से ग्लैमर और कलात्मक प्रेरणा का प्रतीक रहा है। रोज बिलिंग्स जैसी प्रतिभा के सम्मान के लिए यह एकदम उपयुक्त स्थान था।

#meeragandhi #meeragandhirosebilling #meeragandhinewyork #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest