Skip to content

जापान में मोदी-सुनक का मिलन, FTA को जल्द पूरा करने पर बनी सहमति

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास डाउनिंग स्ट्रीट ने यह संकेत भी दिए कि सुनक इस साल के अंत में बतौर पीएम अपनी पहली भारत यात्रा पर दिल्ली आ सकते हैं। वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

सुनक और मोदी। Image : twitter @Narendra Modi

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने जापान में वार्ता के दौरान महत्वाकांक्षी तथा परस्पर लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की बातचीत में तेजी लाकर उसे अंतिम रूप देने पर सहमति जताई है। पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद से दोनों नेताओं की यह दूसरी निजी बैठक थी।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास डाउनिंग स्ट्रीट ने यह संकेत भी दिए कि सुनक इस साल के अंत में बतौर पीएम अपनी पहली भारत यात्रा पर दिल्ली जा सकते हैं। वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि नेताओं ने दोनों देशों के रिश्ते व मुक्त व्यापार के महत्व पर विचार किया।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन से अलग रविवार (21 मई) को अपने ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-यूके FTA पर बातचीत के दौरान इस महत्वाकांक्षी समझौते को जारी रखने का फैसला किया।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ मुलाकात बहुत सार्थक रही। हमने व्यापार, नवोन्मेष, विज्ञान और ऐसे ही अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ सार्थक बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन के बीच FTA  से जुड़ी वार्ताओं में हुई प्रगति का जायजा लेने के साथ-साथ द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी और सुनक ने व्यापार एवं निवेश, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा और दोनों देशों के नागरिकों के बीच परस्पर संबंधों जैसे व्यापक क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर सहमति व्यक्त की है।

भारत और ब्रिटेन पिछले साल जनवरी से FTA पर बातचीत कर रहे हैं। इसका मकसद एक ऐसे व्यापक समझौते पर सहमति बनाना है, जिससे दोनों देशों के बीच 2022 के अनुमानित 34 अरब पाउंड के द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच भारत-ब्रिटेन FTA के नौवें दौर की वार्ता पिछले महीने कई नीतिगत क्षेत्रों में विस्तृत चर्चा के साथ संपन्न हुई।

#NarendraModi #RishiSunak #FreeTadeAgreement #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest