भारत के तमाम छात्र उच्च शिक्षा के लिए इटली के विश्वविद्यालयों को इसलिए चुनते हैं, क्योंकि उन्हें वहां स्कॉलरशिप के ज्यादा अवसर मिलते हैं और वे वहां का खर्च उठा सकते हैं। वर्तमान में करीब दो लाख भारतीय छात्र इटली में पढ़ाई कर रहे हैं। कोरोना महामारी ने दुनियाभर के विभिन्न क्षेत्रों, खासतौर से शिक्षा के क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है।
इंडियन स्टार से एक्सक्लूसिव बातचीत में इटली के पडुआ विश्वविद्यालय (University of Padua) में इटैलियन फूड और वाइन के बारे में पढ़ाई कर रही स्टूडेंट लिंसी हेप्सीबा (Lincy Hepsiba) ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से वह वीजा प्रोसेसिंग और लॉजिस्टिक्स को लेकर काफी परेशानियों का सामना कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष के छात्र स्वदेश में अपने घर जाकर फंस गए हैं और अब क्लास लेने के लिए इटली नहीं आ पा रहे हैं।