भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस अमेरिका में एक कानूनी पचड़े में फंस गई है। कंपनी पर रोजगार देने में उम्र, लिंग और राष्ट्रीयता के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया गया है। इन्फोसिस को ये आरोप लगाकर कोर्ट में घसीटने वाली कोई और नहीं, कंपनी की ही एक पूर्व वाइस प्रेसिडेंट हैं।
अमेरिका में इन्फोसिस के एचआर विभाग के लिए काम करने वाली जिल प्रेजीन ने भारत की आईटी कंपनी और इसके कई वरिष्ठ अधिकारियों पर भर्ती में भेदभाव और गैरकानूनी काम करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है।