Skip to content

वीर बाल दिवस पर अमेरिका में प्रदर्शनी, साहिबजादों का बलिदान किया याद

सिख गुरु गुरुगोबिंद सिंह के पुत्रों वीर साहिबजादों की असाधारण वीरता और अद्वितीय बलिदानों को याद करने के लिए न्यूयॉर्क स्थित कॉन्सुलेट परिसर में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकियों ने हिस्सा लिया।

न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास में वीर बाल दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। फोटो @IndiainNewYork

अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास में वीर बाल दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान सिखों के दसवें गुरु गुरुगोबिंद सिंह के पुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की वीरता एवं बलिदान को याद किया गया।

दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सिख गुरु गुरुगोबिंद सिंह के पुत्रों वीर साहिबजादों की असाधारण वीरता और अद्वितीय बलिदानों को याद करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने हिस्सा लिया और वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वाणिज्य दूतावास की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया कि गुरु गोबिंद सिंह जी के गौरवान्वित पुत्रों वीर साहिबजादों के अनुकरणीय साहस एवं अमर बलिदान का सम्मान करते हुए वीर बाल दिवस के अवसर पर एक प्रदर्शनी लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

दूतावास ने बताया कि स्थानीय गुरुद्वारे के अनुरोध और वीर साहिबजादों के सम्मान में यह प्रदर्शनी 28 दिसंबर तक वाणिज्य दूतावास परिसर में प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा यह प्रदर्शनी न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट के गुरुद्वारों में भी प्रदर्शित की जाएगी।

इससे पहले न्यूयॉर्क में भारत के कार्यवाहक महावाणिज्य दूत वरुण जेफ ने क्वींस में गुरुद्वारा बाबा माखन शाह लुबाना का दौरा किया और वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ गुरुद्वारा कार्यकारी समिति के सदस्य एवं स्थानीय संगत के सदस्य भी अरदास और कीर्तन में शामिल हुए। उन्होंने लंगर में भी सेवा की।

ह्यूस्टन स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास में भी वीर बाल दिवस मनाया गया। वहां भी युवा नायकों गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की वीरता एवं शहादत को याद करते हुए फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने बताया कि विस्कॉन्सिन के ब्रुकफील्ड गुरुद्वारे में भी शहीदी समागम आयोजित किया गया। इसमें दूतावास के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा प्रमुख सिख नेताओं और भारतीय अमेरिकियों ने भाग लिया।

Comments

Latest