Skip to content

भारत का राष्ट्रगान सिखाने वाले गुरु ने मैरी मिलबेन के हाथों में थमाया तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियान को ध्यान में रखते हुए भारतीय संस्कृति शिक्षक एवं पूर्व सांस्कृतिक राजनयिक डॉ. मोक्षराज ने हॉलीवुड अभिनेत्री एवं प्रसिद्ध गायिका मैरी मिलबेन के हाथों में तिरंगा ध्वज थमाया । अजमेर के निवासी डॉ मोक्षराज अपनी शिष्या मैरी मिलबेन से मिलने एक दिवसीय प्रवास पर सपरिवार दिल्ली पधारे ।

हर घर तिरंगा अभियान को ध्यान में रखते हुए भारतीय संस्कृति शिक्षक एवं पूर्व सांस्कृतिक राजनयिक डॉ. मोक्षराज ने हॉलीवुड अभिनेत्री एवं प्रसिद्ध गायिका मैरी मिलबेन के हाथों में तिरंगा ध्वज थमाया । अजमेर के निवासी डॉ मोक्षराज अपनी शिष्या मैरी मिलबेन से मिलने एक दिवसीय प्रवास पर सपरिवार दिल्ली पधारे ।

वाशिंगटन डीसी अमेरिका में प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक रहे डॉ. मोक्षराज की अफ़्रीकन अमेरिकन मूल की हॉलीवुड अभिनेत्री एवं लोकप्रिय गायिका मैरी मिलबेन को भारत सरकार ने आज़ादी के अमृत महोत्सव  के अन्तर्गत मनाए जा रहे 75 वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है ।

उल्लेखनीय है कि मैरी मिलबेन 15 अगस्त 2020 को भारत का राष्ट्रगान गाकर सुर्ख़ियों में रही थी । तब उनके मधुर स्वर व हावभाव ने करोड़ों भारतीयों का हृदय जीत लिया था ।  डॉ. मोक्षराज ने ही मैरी मिलबेन भारत का राष्ट्रगान एवं ओम् जय जगदीश हरे भजन सिखाया था ।

गीता व सत्यार्थप्रकाश किया भेंट

कोरोना महामारी के दौरान भारतीय राजदूतावास के माध्यम से अमेरिका में योग एवं हिंदी की नि: शुल्क ऑनलाइन कक्षाएँ संचालित करने वाले डॉ. मोक्षराज अमेरिका में रहते हुए मिलबेन से व्यक्तिश: नहीं सके थे। अत: उन्होंने मिलबेन से दिल्ली आकर भेंट की तथा उन्हें श्रीमद्भगवद्गीता एवं समस्त संप्रदायों की तार्किक समीक्षक एवं वैदिक सिद्धांतों का आधिकारिक ग्रंथ सत्यार्थप्रकाश भेंट किया । वे अक्षरधाम में भी मिलबेन के साथ रहे।

Comments

Latest