भारत सरकार ने यूक्रेन में मौजूद अपने नागरिकों को जल्द से जल्द देश छोड़ने की एडवाइजरी जारी करने के बाद अब सीमा पार करने के लिए उपलब्ध विकल्पों की जानकारी दी है। कीव स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से भारतीय नागरिकों के लिए मौजूद पांच विकल्पों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
🔔 The available options for border crossing for Indian nationals shared by @IndiainUkraine may be seen at https://t.co/MTa8Hhq9zA. https://t.co/XKl1KV9Fm0 pic.twitter.com/bSvPOUO99m
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) October 22, 2022
भारतीय दूतावास ने नागरिकों को पांच सीमा पार करने के विकल्पों के बारे में जानकारी दी है। इनमें यूक्रेन-हंगरी, यूक्रेन-स्लोवाकिया, यूक्रेन-मोल्दोवा, यूक्रेन-पोलैंड और यूक्रेन-रोमानिया की सीमाएं शामिल हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दूतावास की इस एडवाइजरी को रिट्वीट किया है।