Skip to content

दिलमीत कौर ने नशे में ठोक डाली दूसरी कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने जांच में पाया कि हादसे के वक्त दिलमीत नशे में थी। उस पर कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस हादसे में दिलमीत का हाथ टूट गया और उसे बांह पर भी चोट लगी थी।

Image : facebook @Nassau County Police Department

न्यूयॉर्क की नासाउ काउंटी पुलिस ने एक भारतीय-अमेरिकी महिला को नशे में गाड़ी चलाने और उसके बाद हुई दुर्घटना में पांच लोगों को घायल करने का आरोपी बनाया है। इसके लिए एक अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि महिला ने नशे में गाड़ी चलाते हुए पांच लोगों को चोटिल किया। पांच घायलों में वह खुद भी शामिल है।

demo pic by Clark Van Der Beken / Unsplash

फ्लोरल पार्क की दिलमीत कौर (21 वर्ष) 16 मई को न्यूयॉर्क शहर के लॉन्ग आइलैंड में 2019 बीएमडब्ल्यू एक्स 3 चला रही थी जब वह एक अन्य कार से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि दूसरी तरफ 2004 निसान एसयूवी को एक 34 वर्षीय महिला चला रही थी, जो दक्षिण की ओर जा रही थी। कारों की टक्कर के बाद निसान में बैठी दो महिलाएं गाड़ी में ही फंस गईं।

दुर्घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और तत्काल सभी घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। न्यू हाइड पार्क और मैनहैसेट से नासाउ पुलिस के मेडिक्स और अग्निशामकों ने महिलाओं को निसान से बाहर निकाला और उन्हें स्थानीय अस्पतालों तक पहुंचाया।

इस हादसे में दिलमीत का हाथ टूट गया और उसे बांह पर भी चोट लगी थी जबकि अन्य लोगों को पांव में गहरी चोटें आई थीं। पुलिस ने सभी का इलाज कराया। पुलिस ने जांच में पाया कि हादसे के वक्त दिलमीत नशे में थी। उस पर कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

#NassauCountyPoliceDepartment #CarAccident #DilmeetKaur #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest