कैलिफोर्निया के फ्रेंसो में रहने वाले एक भारतीय अमेरिकी बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी बहू की हत्या का आरोपी बनाया गया है। घटना पिछले सप्ताह की है। आरोप है कि सीतल सिंह दोसांझ (74) ने दक्षिणी सैन जोस के वॉलमार्ट में काम करने वाली अपनी बहू गुरप्रीत कौर की पार्किंग में हत्या कर दी।
मर्करी न्यूज के अनुसार माना जा रहा है कि दोसांझ ने 30 सितंबर को घटना को अंजाम दिया। पता चला है कि गुरप्रीत सीतल सिंह के बेटे और अपने पति को तलाक देने पर विचार कर रही थीं। इसी वजह से सीतल सिंह नाराज था और उन्होंने गुस्से में कथित तौर पर गुरप्रीत की जान ले ली। पता चला है कि गुरप्रीत को मारने के लिए दोसांझ 150 किलोमीटर तक खुद गाड़ी चलाकर आया था।