Skip to content

अभिनेत्री नीलम ने बिखेरा जलवा, दानदाताओं ने दिल खोलकर दिखाई दिलेरी

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सैन डिएगो में चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) अमेरिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नीलम सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने बच्चों की सहायता के लिए काम करने वाली संस्था के लिए दान करने का आग्रह किया। लोगों ने भी दिल खोलकर दान किया।

CRY अमेरिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भारतीय अभिनेत्री नीलम (फोटो : ट्विटर @cryamerica) 

बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी सोनी ने पिछले कुछ दिनों में एक उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। यह 40 से अधिक फिल्मों में उनके करियर और नेटफ्लिक्स की ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड लाइव्स’ रियलिटी सीरीज के माध्यम से उनकी हालिया वापसी से काफी अलग है।

दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सैन डिएगो में चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) अमेरिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नीलम सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस दौरान नीलम ने धन जुटाने के प्रयास का नेतृत्व किया। इन प्रयासों की वजह से भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में वंचित बच्चों को सहयोग और सहायता करने के लिए एक मिलियन डॉलर से अधिक धन जुटाया गया।

1980 और 1990 के दशक की हिंदी फिल्मों जैसे 'खुदगर्ज', 'पाप की दुनिया', 'हीरो नंबर 1' और 'कुछ कुछ होता है' में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाने वालीं नीलम ने समारोह में शामिल लोगों से अपना दिल खोलकर समर्थन देने का आग्रह किया। दानदाताओं ने भी कोई कंजूसी नहीं दिखाई और उदारतापूर्वक उनके गंभीर अनुरोध पर ध्यान देते हुए दिल खोलकर दान दिया।
समारोह में उत्कृष्ट भोजन और आकर्षक संगीत और नृत्य के कार्यक्रम को शामिल किया गया था। इसमें नीलम की फिल्मों के गीतों को भी दिखाया गया था।

क्राई अमेरिका की सीईओ शेफाली सुंदरलाल ने रात्रिभोज समितियों, स्वयंसेवकों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा, हमारी प्रतिबद्ध रात्रिभोज समितियों ने इस साल आगे बढ़कर अथक योजना बनाईं और कार्यक्रमों का आयोजन किया। हमने दाताओं को यह सुनिश्चित किया है कि हजारों बच्चों को उनकी उदारता के माध्यम से बेहतर भविष्य मिलेगा।
क्राई अमेरिका एक अमेरिका-आधारित गैर-लाभकारी संगठन है। यह संस्था भारत और अमेरिका में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, बाल श्रम, बाल विवाह और वंचित बच्चों की तस्करी से बचाने जैसी परियोजनाओं पर काम करती है।

संगठन की ओर से बताया गया है कि वर्ष 2004 से 25,000 से अधिक दान देने वालों और 2,000 से अधिक स्वयंसेवकों के समर्थन के साथ क्राई अमेरिका ने भारत और अमेरिका में 90 परियोजनाओं पर काम किया। संस्था के मुताबिक अपने कार्य के माध्यम से क्राई ने 5,027 गांवों और झुग्गियों में 786,985 बच्चों के जीवन को बदलने का काम किया है।

क्राई के कार्यक्रम 28 अप्रैल से 21 मई तक अमेरिका के सिएटल, सैन डिएगो, सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र, न्यूयॉर्क शहर और ह्यूस्टन सहित विभिन्न शहरों में हुए। इस दौरान संस्था की तरफ से 1.08 मिलियन डॉलर की धनराशि जुटाई गई। इस पैसे को संस्था की तरफ से भारत और अमेरिका में चल रही 40 परियोजनाओं के लिए आवंटित किया जाएगा।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #IndiaWest #Bollywood #NeelamKothari

Comments

Latest