Skip to content

न्यूजर्सी में दर्शना-2022 का आयोजन, हिंदू संस्कृति से परिचित कराया गया

गैर लाभकारी संस्था हिंदू यूएसए ने प्लेन्सबोरो पब्लिक लाइब्रेरी और एचएसएस के साथ मिलकर दर्शना-2022 नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया। इससे अमेरिका के लोगों को दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृतियों में से एक हिंदू संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिला।

फोटो इमेज साभार: हिंदू यूएसए

अमेरिका के न्यूजर्सी में हिंदू संस्कृति से लोगों को परिचित कराने के लिए गैर लाभकारी संस्था हिंदू यूएसए ने प्लेन्सबोरो पब्लिक लाइब्रेरी और एचएसएस के साथ मिलकर दर्शना-2022 नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया। इससे अमेरिका के लोगों को दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृतियों में से एक हिंदू संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिला।

समारोह में प्लेन्सबोरो के मेयर पीटर कैंटू व जाने-माने लोग शामिल हुए।

समारोह में प्लेन्सबोरो के मेयर पीटर कैंटू, वेस्ट विंडसर के मेयर हेमंत मराठे, एचएसएस बोर्ड से वेंकट, प्लेन्सबोरो के कमेटीमैन नील लुईस, प्लेन्सबोरो लाइब्रेरी के निदेशक डैरेन मिगुएज, वेस्ट विंडसर की काउंसिल वुमेन एंड्रिया मंडेल और सोनिया गवास शामिल हुए। इनके अलावा मानव संबंध परिषद की अध्यक्ष ज्योतिमा प्रसाद, स्कूल बोर्ड की सदस्य मिस एलिजाबेथ जॉर्ज चेनियारा, डाना क्रुग, पूजा बंसल, प्लेन्सबोरो फायर कंपनी की फायर फाइटर सुरभि अरोड़ा, बचाव दस्ते के अध्यक्ष अरुण बंटवाल और उपाध्यक्ष नीना कर्नाड समेत तमाम लोगों ने भी भागीदारी की।

कार्यक्रम के दौरान हिंदू दर्शन, उत्सवों और जीवनशैली से संबंधित विषयों के बारे में बताया गया। एक्सपो में कई कलाकृतियों का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन तीन महीने की मेहनत के बाद किया गया था। गुलशन मिर्ग ने कार्यक्रम का चार्ज संभाला। कार्यक्रम की शुरुआत माथे पर टीका लगाने से हुई। उसके बाद भरतनाट्यम और ओडिसी नृत्य की दो प्रस्तुतियां दी गईं। मेयर ने एचएसएस का पोस्टर लॉन्च करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।

हाई स्कूल साउथ के वाइस प्रिंसिपल एर्नी कोविंगटन ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह इस आयोजन ने उन्हें नया नजरिया प्रदान किया और प्राचीन हिंदू सभ्यता को समझने में मदद की। आयोजकों ने एचएसएस संगठन, प्लेन्सबोरो पब्लिक लाइब्रेरी और सभी स्वयंसेवकों को उनकी उदारता, समर्पण और कार्यक्रम को जीवंत बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

#hindiusa #darshana2022 #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest