Skip to content

चीन में कार्यशाला, संगीत के जरिए कैसे सीख सकते हैं हिंदी, बताया गया

महावाणिज्य दूत शंभू हक्की ने अपने संबोधन में विश्व हिंदी दिवस मनाने के उद्देश्य और हिंदी सीखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इसे मौके पर उपस्थिति लोगों से कहा कि किस तरीके से संगीत का इस्तेमाल करते हुए बच्चों हिंदी सीखने की प्रक्रिया को मजेदार बनाया जा सकता है।

चीन के ग्वांगझू में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने विश्व हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया। (फोटो : ग्वांगझू में भारत का महावाणिज्य दूतावास)

चीन के ग्वांगझू में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने वाणिज्य दूतावास परिसर में विश्व हिंदी दिवस 2023 के समारोह का आयोजन किया। इसके तहत दक्षिण चीन में भारतीय प्रवासियों को हिंदी देशभक्ति गीतों के गायन को सिखाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका लक्ष्य हिंदी और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देकर भारतीय समुदाय के बीच देशभक्ति की भावना पैदा करना था। भारतीय समुदाय के सभी आयु वर्गों ने कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया।

महावाणिज्य दूत शंभू हक्की ने अपने संबोधन में विश्व हिंदी दिवस मनाने के उद्देश्य और हिंदी सीखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इसे मौके पर उपस्थिति लोगों से कहा कि किस तरीके से संगीत का इस्तेमाल करते हुए बच्चों हिंदी सीखने की प्रक्रिया को मजेदार बनाया जा सकता है। गुआंग्डोंग यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेन स्टडीज (GDUFS) के हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी ने हिंदी साहित्य के तमाम पहलुओं पर रोशनी डाली।

भारतीय संगीत की जानकारी रखने वाले  भारतीय समुदाय के स्थानीय लोगों ने कार्यशाला का मार्गदर्शन किया। हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के एक कलाकार हक्की ने इसका नेतृत्व किया। सत्र में प्रतिभागियों को हिंदी देशभक्ति गीत गाने के लिए सही उच्चारण, तकनीक और राग की जानकारी दी गई।

इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वालों ने भारत के राष्ट्रगान जन गण मन, राष्ट्रगीत वंदे मातरम सहित ऐ मेरे वतन के लोगों, तेरी मिट्टी, ये जो देश है मेरा, मेरे देश की धरती जैसे कई देशभक्ति गीत सीखे। इसके साथ ही वाणिज्य दूतावास ने देशभक्ति गीत गाने की क्षमता में सुधार के लिए एक दूसरा अभ्यास सत्र शुरू करने का भी इरादा जताया। जीडीयूएफएस के हिंदी विभाग और दक्षिण चीन में फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के छात्रों ने विश्व हिंदी दिवस के समारोह के हिस्से के रूप में हिंदी गीतों को सिखाने के लिए हिंदी गीतों की गायन प्रतियोगिता के साथ-साथ एक कार्यशाला में भाग लिया।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #china #hindidivas #hindi #hindustanimusic

Comments

Latest