Skip to content

भारत में भर्ती पर विराम लगा सकती हैं गूगल, मेटा जैसी दिग्गज कंपनियां

एक रिपोर्ट में स्टाफिंग फर्म एक्सफेनो के डेटा के हवाले से बताया गया कि 2022 की तुलना में भारत में इन तकनीकी दिग्गजों की सक्रिय नौकरी पोस्टिंग में 90 प्रतिशत की गिरावट आई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी दिग्गज कंपनियों की सक्रिय जॉब पोस्टिंग में 90 प्रतिशत की गिरावट आई है। Photo by Dylan Gillis / Unsplash

सिलिकॉन वैली इस वक्त आर्थिक सुस्ती और छंटनी के दौर से गुजर रही है। इसका असर भारतीय तकनीकी क्षेत्र पर भी पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल, अमेजन, मेटा, एप्पल जैसी तमाम तकनीकी दिग्गज कंपनियों ने अपने यहां भर्तियों पर ब्रेक लगा दिया है या लगाने जा रही हैं।

एक भारतीय मीडिया रिपोर्ट में स्टाफिंग फर्म एक्सफेनो के डेटा के हवाले से बताया गया कि 2022 की तुलना में भारत में तकनीकी दिग्गज कंपनियों की सक्रिय नौकरी पोस्टिंग में 90 प्रतिशत की गिरावट आई है। फिलहाल कंपनियों के पास भारत में कम से कम 200 पद खाली हैं जो उनकी सामान्य नियुक्ति स्तर से 98 प्रतिशत की कमी दिखाता है।

प्रमुख तकनीकी दिग्गजों की नियुक्तियों में कमी इस बात की पुष्टि करती है कि सेक्टर में सुस्ती छाई है। वैश्विक अर्थव्यवस्था धीमी हो रही है। कंपनियां राजस्व बढ़ाने, रीस्ट्रक्चरिंग करने और प्रोजेक्टों में मंदी से जूझ रही हैं। विश्लेषकों का अनुमान है कि अगले छह महीने तक नियुक्तियों में सतर्कता का रुख बना रह सकता है।

डेटा बताता है कि आर्थिक सुस्ती का तकनीकी सेक्टर पर नाटकीय प्रभाव पड़ा है, जिससे नियुक्तियों में भारी गिरावट आई है। दिसंबर 2022 तक प्रमुख तकनीकी कंपनियों की सक्रिय मांग जुलाई की तुलना में 78 प्रतिशत कम हो गई थी, जो 1.5 साल का निचला स्तर है।

वैश्विक स्तर पर माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और गूगल सहित बड़ी टेक कंपनियों ने हजारों नौकरियों में कटौती की है। फेसबुक, एप्पल, अमेजन, नेटफ्लिक्स, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल समेत प्रमुख तकनीकी दिग्गज कंपनियों के पास भारत में लगभग डेढ़ लाख लोगों की वर्कफोर्स है। हालांकि 2023 में नियुक्तियों में भारी सुस्ती देखी गई।

Comments

Latest