अमेरिका में हुए एक सड़क हादसे में चार भारतीयों की मौत हो गई। मृतकों में एक दंपती और उनके दो जवान बेटे शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ, जब इनकी कार एरिजोना के फ्लैगस्टाफ टाउन के पास एक ट्रक से टकरा गई।
#mea @DrSJaishankar https://t.co/pmVQZ7dxap
— VijayaNirmalaGopal (@VijayaNirmalaG2) September 19, 2022
Victim name details: vijayalakshmi Gopal, nagarajan, athish nagarajan, Dhinesh nagarajan in phoenix
Am the blood relative and younger sister of vijayalakshmi . Please help
यह दुर्घटना रविवार को हुई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहन सड़क से नीचे गिर गए और उनमें आग लग गई। कार में सवार चारों लोगों के शव इतनी बुरी तरह जल गए कि अधिकारियों की उनकी पहचान करने में भी काफी परेशानी हुई।