Skip to content

ओलंपिक में गए भारतीय खिलाड़ियों में 'जान' फूंकेगा रहमान का ये गीत

एआर रहमान ने कहा कि हम एक ऐसा गीत बनाना चाह रहे थे सरल और आकर्षक हो और खेल और ओलंपिक की भावना को भी जाहिर कर सके।

साभारः AR Rahman Instagram

एआर रहमान और अनन्या बिड़ला ने टोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले भारतीय दल को प्रेरित करने के लिए ओलंपिक गान 'हिंदुस्तानी वे' पेश किया है।

इस गीत को अनन्या ने इसे लिखा और गाया है जबकि एआर रहमान ने इसे संगीत से सजाया है। यह ट्रैक हिंदी और अंग्रेजी स्वरों का मिश्रण है। गाने का निर्देशन डैनी मामिक और सहान हट्टंगडी ने किया है।

गीत पर टिप्पणी करते हुए एआर रहमान ने कहा, "हम एक ऐसा गीत बनाने की कोशिश कर रहे थे जो सरल और आकर्षक हो और भारत के खेल और ओलंपिक की भावना को भी जाहिर कर सके।"

संगीतकारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गाने के लॉन्च की घोषणा की। Cheer4India अभियान के तहत भारत सरकार के सहयोग से इसे लॉन्च किया गया है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस सीज़न के आधिकारिक ओलंपिक गीत के रूप में से इसे जारी किया और सभी भारतीयों से इसे सुनने और एथलीटों का समर्थन करने का आग्रह भी किया है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest