इंडियन बिजनेस एसोसिएशन (आईबीए) ने भारत के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इंडिया डे परेड में बुलडोजर को शामिल करने पर माफी मांगी है। परेड का 14 अगस्त को एडिसन, न्यू जर्सी में आईबीए ओर से आयोजन किया गया था।
Indian Business Association had to finally apologise. As few #BJP leaders used #bulldozer at the Indian Independence parade in #NewJersey!
— YSR (@ysathishreddy) August 31, 2022
BJP is continuously killing the brand image of ‘India’ pic.twitter.com/f3neXZ2zAa
एडिसन के मेयर समीप जोशी और वुडब्रिज के मेयर जॉन मैक्कॉर्मेक को लिखे माफीनामे में आईबीए के अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल ने लिखा है कि परेड के कुछ हिस्सों को लेकर संगठन माफी चाहता है। इसकी वजह से आईबीए की छवि तो धूमिल हुई ही भारतीय अमेरिकी समुदाय, खास तौर से मुस्लिम और स्थानीय लोगों को भी अपमानित महसूस करना पड़ा। पटेल ने कहा कि परेड हमेशा ही भारतीय संस्कृति का उत्सव मनाने और कई धर्म और संस्कृतियों की विविधता दर्शाने वाली होनी चाहिए और होती आई है।