Skip to content

कैलिफोर्निया गवर्नर ने जातिगत बिल एसबी 403 को किया वीटो

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने वीटो का बचाव करते हुए कहा कि कैलिफोर्निया में हर किसी के साथ सम्मान के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए, चाहे वो कोई भी हों, कहीं से भी आए हों। ये मायने नहीं रखता कि वो किसे पसंद करते हैं या कहां रहते हैं।

गवर्नर गेविन न्यूसोम। फोटो फेसबुक

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने सीनेटर आइशा वहाब के बिल एसबी 403 को वीटो कर दिया है। यह बिल राज्य के नागरिक अधिकार कानून में जाति को एक संरक्षित श्रेणी के रूप में जोड़ने के लिए लाया गया था।

डेमोक्रेट पार्टी के नेता न्यूसोम ने कई विधेयकों पर दस्तखत करते हुए एसबी 403 बिल पर अपना वीटो लगा दिया। न्यू इंडिया अब्रॉड को भेजे एक पत्र में गवर्नर ने वीटो का बचाव करते हुए कहा कि हमारा मानना ​​​​है कि कैलिफोर्निया में हर किसी के साथ सम्मान के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए, चाहे वो कोई भी हों, कहीं से भी आए हों। ये मायने नहीं रखता कि वो किसे पसंद करते हैं या कहां रहते हैं।

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि कैलिफोर्निया में लिंग, नस्ल, रंग, धर्म, वंश, राष्ट्रीय मूल, विकलांगता, लिंग पहचान, यौन और अन्य विशेषताओं के आधार पर भेदभाव पर पहले से ही रोक है। राज्य का कानून साफ है कि इन नागरिक अधिकारों को उदारतापूर्वक समझा जाएगा। न्यूज़ॉम ने लिखा कि चूंकि इन श्रेणियों के तहत जाति के आधार पर भेदभाव पहले से ही प्रतिबंधित है इसलिए यह बिल अनावश्यक है।

आइशा वहाब का विधेयक इससे पहले कैलिफोर्निया राज्य सीनेट और विधानसभा में भारी समर्थन के साथ पारित हो चुका था। कैलिफोर्निया जाति को एक संरक्षित वर्ग के रूप में मान्यता देने वाला देश का पहला राज्य बनने की ओर अग्रसर था। लेकिन अब गवर्नर ने बिल को वीटो कर दिया है।

न्यूजॉम का यह वीटो रिपब्लिकन सीनेटर ब्रायन जोन्स और शैनन ग्रोव द्वारा उन्हें एक पत्र भेजे जाने के दो दिन बाद आया है, जिसमें SB 403 को एक भेदभावपूर्ण बिल बताया गया था। उसमें कहा गया था कि यह न केवल कैलिफोर्निया में रह रहे दक्षिण एशियाई लोगों को नस्लीय रूप से प्रोफाइल करेगा, बल्कि अन्य निवासियों और व्यवसायों को भी जोखिम में डाल देगा। जोन्स और ग्रोव ने लिखा था कि जानबूझकर किसी विशेष समूह को असमान व्यवहार के लिए लक्षित करना अमेरिका के खिलाफ और संवैधानिक रूप से अस्वीकार्य है।

इस बिल की कैलिफोर्निया राज्य विधानमंडल और उससे पहले सिएटल में पैरवी करने वाले दलित संगठन इक्वेलिटी लैब्स ने न्यूज़ॉम के वीटो पर निराशा व्यक्त की है लेकिन साथ ही कहा है कि बिल को गवर्नर के डेस्क तक पहुंचाना अपने आप में एक बड़ी जीत थी। इक्वलिटी लैब्स के कार्यकारी निदेशक थेनमोझी सुंदरराजन ने कहा कि पूरे राज्य में जातिगत भेदभाव के शिकार लोगों ने SB403 को लेकर उत्साह और ताकत दिखाई, उस पर हमें गर्व है। राज्यपाल का वीटो हालांकि दिल तोड़ देने वाला है लेकिन यह उस अविश्वसनीय लोकतांत्रिक ताकत का प्रतिबिंब नहीं है जो हमारे समुदायों ने दिखाई है।

उन्होंने कहा कि हमने असंभव को संभव कर दिखाया है। हमने दुनिया को दिखा दिया है कि अमेरिका में जातिगत भेदभाव मौजूद है और इस हिंसा से निपटने की जरूरत है। हमारे आंदोलन का एक सबूत न्यूजॉम का वीटो है जो स्वीकार करता है कि वर्तमान में जाति को कवर किया गया है। इसलिए हम दुखी जरूर हैं लेकिन हम हारे नहीं हैं। न्यूसॉम को बिल के प्रति सचेत करने के लिए इक्वेलिटी लैब्स और उसके समर्थकों ने 29 दिन पहले भूख हड़ताल शुरू की थी। भूख हड़ताल शुरू होने पर एक साक्षात्कार में साउंडराजन ने न्यू इंडिया अब्रॉड से कहा था कि उन्हें लगता है कि बिल को न्यूजॉम का समर्थन प्राप्त है।

45 से अधिक संगठन और गुरुद्वारे भी इस बिल को लेकर एक साथ आए थे और न्यूजॉम से एसबी 403 पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया था। लेकिन अब वीटो पर सिख गठबंधन ने भी निराशा जाहिर की है। गठबंधन ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि हम नागरिक अधिकारों के लिए सार्थक कदम उठाने के प्रयास में मिली इस विफलता से निराश हैं लेकिन हम दलित समुदाय और बाकी अन्य सभी समुदायों को नफरत और भेदभाव से बचाने वाले कानून के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।

वहाब के बिल के सबसे मुखर विरोधियों में से एक हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने वीटो के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। एचएएफ के प्रबंध निदेशक समीर कालरा ने कहा कि गवर्नर न्यूसॉम ने अपनी कलम की ताकत का इस्तेमाल करके नागरिक अधिकारों के सामने खड़े संवैधानिक संकट को टाल दिया है। उन्होंने कहा कि एसबी403 एक नस्लवादी, निराधार और हिंदू धर्म व दक्षिण एशियाई समुदाय के बारे में झूठे दावों पर आधारित बिल था। अगर इसे खारिज नहीं किया जाता तो सैकड़ों हजारों कैलिफ़ोर्निया वासियों को उनकी जातीयता या धार्मिक पहचान के कारण निशाना बनाए जाने का खतरा था। उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन ने एक ट्वीट में कहा कि यह देखकर खुशी हुई कि कैलिफोर्निया में विवेक कायम है। एसबी403 को वीटो करने के लिए गेविन न्यूसॉम को धन्यवाद। यह अमेरिकी कानूनों और न्याय के लिए लड़ने वालों की जीत है।

Comments

Latest