Skip to content

न्यूजीलैंड का ऑकलैंड अब इसलिए होने जा रहा है भारत के लिए अहम

भारत जल्द ही न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में एक महावाणिज्य दूतावास ((consulate general)) खोलेगा। न्यूजीलैंड में बड़ी संख्या में अनिवासी भारतीय रहते हैं। वाणिज्य दूतावास के 12 महीने के भीतर खुलने और पूरी तरह से चालू होने की संभावना है।

Photo by Naveed Ahmed / Unsplash

भारत जल्द ही न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में एक महावाणिज्य दूतावास (consulate general) खोलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। बताया गया है कि वाणिज्य दूतावास के 12 महीने के भीतर खुलने और पूरी तरह से चालू होने की संभावना है।

वर्तमान में ऑकलैंड में भारत का एक वाणिज्य दूतावास है, जिसका नेतृत्व एक मानद वाणिज्य दूत करते हैं। महावाणिज्य दूतावास खुलने से महावाणिज्य दूत की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा। यह पद आमतौर पर भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के एक अधिकारी के पास होता है।

बयान में कहा गया है कि ऑकलैंड में भारत का महावाणिज्य दूतावास खोलने से देश के राजनयिक तानेबाने को बढ़ाने और इसके बढ़ते वैश्विक जुड़ाव के मद्देनजर इसके प्रतिनिधित्व को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इससे भारत के रणनीतिक और वाणिज्यिक हितों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही ऑकलैंड में भारतीय समुदाय के कल्याण को बेहतर ढंग से पूरा करने में भी मदद मिलेगी।

अधिकारियों ने कहा कि न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के करीब ढाई लाख लोग रहते हैं। इनमें 1.7 लाख लोग ऑकलैंड में रहते हैं। भारत-न्यजीलैंड व्यापार परिषद भी ऑकलैंड में स्थित है। न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायोग वेलिंगटन में है।

Comments

Latest