Skip to content

बच्ची से छेड़छाड़ः ऑस्ट्रेलिया में भारतीय योगा टीचर को 4 साल की जेल

जज ने कहा कि इस अपराध में नारंग का नैतिक दोष बहुत बड़ा है और उसका व्यवहार निंदनीय है। उसे दो आरोपों में चार-चार साल की सजा सुनाई गई, जो साथ-साथ चलेंगी। वह 19 महीने की सजा के बाद परोल के योग्य होगा।

मेलबर्न में रहने वाले भारतीय मूल के एक योग शिक्षक को स्थानीय अदालत ने चार साल की सजा सुनाई है। 47 वर्षीय इस व्यक्ति ने 15 साल की एक बच्ची से योग सिखाते वक्त छेड़छाड़ का गुनाह कबूल किया था।

पेशे से आईटी इंजीनियर नारंग को 16 वर्ष से कम आयु के बच्चे के यौन शोषण का दोषी पाया गया। उसे दो आरोपों में चार-चार साल की सजा सुनाई गई, जो साथ-साथ चलेंगी। वह 19 महीने की सजा के बाद परोल के योग्य होगा।

अदालत ने आरोपी को चार-चार साल की सजा सुनाई गई, जो साथ-साथ चलेंगी। Photo by Emiliano Bar / Unsplash

मामला वर्ष 2018 का है, जब नारंग ने अपने ही घर में बच्ची के साथ उसकी मां की मौजूदगी में छेड़छाड़ की थी। मां की निगाह बचाकर उसने बच्ची के कपड़ों में हाथ डाला और उसे प्राइवेट पार्ट्स में छुआ था। बच्ची ने यह बात अगले दिन अपने स्कूल में एक साथी को बताई, जिसने स्टाफ को सूचित किया।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest