Skip to content

देसाई फाउंडेशन के दिवाली उत्सव में जगमग हुए 'सेवा' के रंग

देसाई फाउंडेशन की अध्यक्ष मेघा देसाई ने कहा कि हम इस बात से रोमांचित हैं कि हमारे 10वें वार्षिक रोशनी उत्सव से देसाई फाउंडेशन के कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता और समर्थन बढ़ा है।

10वें दिवाली उत्सव में इस बार अलग ही रौनक देखने को मिली। Image : X@ Desai Foundation

देसाई फाउंडेशन के 10वें दिवाली उत्सव में इस बार अलग ही रौनक और उमंग देखने को मिली। इसलिए कि दिवाली को न्यूयॉर्क शहर में आधिकारिक अवकाश के रूप में मान्यता मिलने पर मशहूर हस्तियां और समाज के प्रभावशाली लोग फाउंडेशन के समर्थन में बड़ी संख्या में एकजुट हुए। 'दिवाली ऑन द हडसन' के दौरान भारत के ग्रामीण इलाकों में बसे लाखों बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और योगदान का भाव भी जगमग हुआ।

city with high rise buildings during night time
demo Photo by Anirudh / Unsplash

देसाई फाउंडेशन के कार्यक्रम हेल्स किचन में आयोजित किए गए जहां हाई प्रोफाइल मेहमानों ने रंग और रोशनी के साथ एक यादगार शाम बिताई। स्वादिष्ट भोजन, शानदार पेय और सौम्य संगीत से भरी रोशन शाम का सफर रात बीत जाने के बाद ही खत्म हुआ। लोगों ने रोशनी के पर्व का जश्न मनाया और दुनिया के एक दूसरे हिस्से के वंचित लोगों की भलाई के लिए अपना योगदान दिया। देसाई फाउंडेशन के माध्यम से सारा पैसा महिलाओं और बच्चियों के कल्याण पर खर्च किया जाएगा।

देसाई फाउंडेशन की अध्यक्ष मेघा देसाई ने कहा कि हम इस बात से रोमांचित हैं कि हमारे 10वें वार्षिक रोशनी उत्सव से देसाई फाउंडेशन के कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता और समर्थन बढ़ा है। हालांकि इस पर्व को लोग अपने दायरे में मनाते हैं लेकिम हम चाहते थे कि हमारे आयोजन में सभी पृष्ठभूमियों के दूसरी, तीसरी पीढ़ी के दक्षिण एशियाई जुटें और सब मिलकर न्यूयॉर्क वासियों को इस दीप-पर्व के बारे में बताएं। हमने यह परंपरा शुरू की है जिसमें न्यूयॉर्क में बसे हिंदू ही नहीं गैर हिंदू भी उत्साह के साथ जश्न में शरीक होते हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष का आयोजन इसलिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि दिवाली के अवसर पर अब आधिकारिक तौर पर न्यूयॉर्क शहर के सार्वजनिक स्कूलों की छुट्टी है। अमेरिकी सांसदों ने एक विधेयक भी पेश किया है जो पारित होने पर 'रोशनी के त्योहार' की संघीय मान्यता को अनिवार्य कर देगा।

'दिवाली ऑन द हडसन' में एरियाना असफर की परफॉर्मेंस थी और इसमें सेलिब्रिटी शेफ पलक पटेल, टीवी स्टार अपर्णा शेवक्रमनी, अभिनेत्री अमी शेठ, नीना दावुलुरी, गायक फालू शाह, फिल्म निर्माता श्रुति गांगुली, निखिल साबू, अभिनेत्री स्वे भाटिया और न्यूयॉर्क की 400 मशहूर हस्तियों, प्रभावशाली लोगों और कारोबारी दिग्गजों ने हिस्सा लिया।

देसाई फाउंडेशन के इस दिवाली उत्सव में मॉर्गन स्टेनली, देसी गली, नंदनसंस, राणावत, केंद्र स्कॉट, एलिमेंट ट्रफल्स, रामपुर व्हिस्की, 1947 प्रीमियम लेजर, मलाई और मुरिया फूड्स ने बतौर साझीदार भागीदारी की। कार्यक्रमों में राजा कुमारी, डीजे सुहेल, कर्ष काले, कुट्टी गैंग, जरना गर्ग, फालू, रेसिस्टेंस रिवाइवल कोरस, रिया राज और पायल कडाकिया ने प्रदर्शन किया।

Comments

Latest