Skip to content

अमेरिका में 4 साल से भारतीय लापता, FBI ने घोषित किया $10,000 इनाम

एफबीआई ने बताया कि मयूशी भगत अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू बोल सकती है। वह एफ1 छात्र वीजा पर अमेरिका आई थी और न्यूयॉर्क शहर के न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NYIT) में पढ़ाई कर रही थी।

मयूशी भगत 2019 में न्यूजर्सी से लापता हो गई थी। फोटो @FBI

एफबीआई ने एक भारतीय महिला के बारे में जानकारी देने वाले को 10,000 अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा की है। न्यूजर्सी की रहने वाली मयूशी भगत 2019 में अमेरिका में लापता हो गई थी। एजेंसी उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

एफबीआई के अनुसार, 29 साल की मयूशी भगत को आखिरी बार 19 अप्रैल 2019 को न्यूजर्सी शहर में अपने अपार्टमेंट से बाहर निकलते देखा गया था। उसी साल 1 मई को उसके लापता होने की सूचना दी गई थी।

एफबीआई की तरफ से जारी पोस्टर में लापता मयूशी भगत और उसके साथ हुई घटना के जिम्मेदार लोगों के नाम, पते और ठिकाने के बारे में जानकारी देने वाले को 10,000 डॉलर का इनाम देने की बात कही गई है।

एजेंसी ने बताया कि मयूशी भगत अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू बोल सकती है। वह एफ1 छात्र वीजा पर अमेरिका आई थी और न्यूयॉर्क शहर के न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NYIT) में पढ़ाई कर रही थी।

एफबीआई के पोस्टर में भगत के बारे में बताते हुए लिखा गया है कि यदि आपके पास इसके संबंध में कोई जानकारी है तो कृपया अपने स्थानीय एफबीआई कार्यालय या निकटतम अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास से संपर्क करे।

2019 की रिपोर्ट बताती है कि भगत ने आखिरी बार 1 मई को 12:30 बजे व्हाट्सएप पर अपने पिता से बात की थी। उसने उनसे कहा था कि वह 3 मई तक वापस एनजे लौट आएगी। वह अकेले रहना चाहती है। इस टेक्स्ट मैसेज के बाद से ही भगत लापता है।

मयूशी भगत इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका आई थी। उसके लिंक्डइन पेज के अनुसार, उसने 2015 में वडोदरा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक किया है।

परिवार ने उसकी तलाश के लिए धन इकट्ठा करने के मसकद से GoFundMe पर अभियान शुरू किया है और लोगों से कानूनी और जांच फीस में आर्थिक सहयोग मांगा है। करीब 60,000 डॉलर के लक्ष्य में से अब तक 12,782 अमेरिकी डॉलर ही जुट पाए हैं।

Comments

Latest