अमेरिका में भगवद्गीता का पाठ और वो भी 10 हजार लोगों की मौजूदगी में, यह सुनकर आपको आश्चर्य लग रहा होगा। लेकिन सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर टैक्सास में यह नजारा दिखा।
यह कार्यक्रम योग संगीत ट्रस्ट अमेरिका और एसजीएस गीता फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया। इस तरह के सामूहिक पाठ को भगवद गीता पारायण यज्ञ के रूप में जाना जाता है।