क्या भूकंप के गंभीर झटके झेल पाएगी भारत की राजधानी दिल्ली?
दिल्ली में भूकंप को लेकर डीडीएमए ने एक रिपोर्ट तैयार की थी इस रिपोर्ट में दूसरे देशों में आए भूकंप का आकलन कर बताया गया है कि वैसा भूकंप राजधानी में आया तो क्या अंजाम होगा। रिपोर्ट खासी कंपाने वाली है क्योंकि उसमें राजधानी के एक तिहाई हिस्से के पूरी तरह तबाह होने की आशंका व्यक्त की गई है।
