Skip to content

नाटकों के शौकीनों को लिए न्यूयॉर्क में अगले महीने अनूठा आयोजन

इन नाटक का प्रिव्यू 8 अक्टूबर को न्यूयॉर्क के 59 ई 59वीं स्ट्रीट पर स्थित 59ई59 थियेटर सी में किया जाएगा। मुख्य नाटक 15 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे। तीन नाटककारों के इन तीन नाटकों से दर्शकों को अनूठा अनुभव मिलेगा।

नाटकों के शौकीनों के लिए न्यूयॉर्क में अगले महीने खास आयोजन होने जा रहा है। 59ई59 थियेटर और द पूल प्ले ने द न्यू ग्रुप्स न्यू वर्क्स के साथ मिलकर The Pool Plays 3.0 के आयोजन का ऐलान किया है। इसमें तीन अलग-अलग नाटककारों के तीन विभिन्न नाटकों को एक सूत्र में पिरोया गया है।

इन नाटक का प्रिव्यू 8 अक्टूबर को न्यूयॉर्क के 59 ई 59वीं स्ट्रीट पर स्थित 59ई59 थियेटर सी में किया जाएगा। मुख्य नाटक 15 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे। तीन नाटककारों के इन तीन नाटकों से दर्शकों को अनूठा अनुभव मिलेगा।

इनमें पहला नाटक Antiquated F*ckery को जेसिका चार्ल्स ने लिखा है और निर्देशन क्रिस्टीना एंजल्स का है। दूसरा नाटक द बर्लिन डायरी के लेखक एंड्रिया स्टोलोविट्ज हैं और निर्देशन विल स्टीनबर्गर का है। तीसरा प्ले नरेन वीज का टू ब्राउन पोर्टर्स है जिसका निर्देशन राजेश बोस ने किया है।

नरेन वीज का ये नाटक एक डार्क कॉमेडी है जो 19वीं सदी के भारतीय पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें समय के साथ आए बदलावों को उकेरने का प्रयास किया गया है। इसके कलाकारों में उमर मस्कटी और सत्य श्रीधरन शामिल हैं। ये लाइफ ऑफ पाई फिल्म में बोस के साथ नजर आए थे। हसन शाह, साराह गोर्डन इसके सहायक निर्देशक हैं।

पूल प्ले के बारे में बताएं तो इसकी शुरुआत 2017 में हुई थी। इसने वर्तमान प्रक्रियाओं को तोड़ते हुए कलाकारों और नाटककारों को शीर्ष पर रखा है। पूल के प्रत्येक समूह में तीन नाटकों को शामिल किया जाता है। इस वर्ष के नाटक द न्यू ग्रुप के सहयोग से प्रस्तुत किए गए हैं। पिछले पूल नाटककारों में सुसान बर्नफील्ड, केट कोर्टेसी, पीटर गिल-शेरिडन, लिन रोसेन, ब्रेंडा विथर्स और एमिली ज़ेम्बा शामिल थे।

Comments

Latest