न्यू जर्सी में फ्रेंड्स ऑफ एमपी ने नृत्य-संगीत के साथ मनाया पहला हॉलिडे पर्व
इस यादगार कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के प्रवासी भारतीयों और विभिन्न सामुदायिक संगठनों के नेताओं की भारी तादाद मौजूद थी। आयोजन स्थल को पूरी तरह से हॉलिडे थीम में सजाया गया था। कई परिवारों ने सांता के साथ सेल्फी ली।