डीसी साउथ एशियन आर्ट्स काउंसिल आईएनसी (DCSAACI) ने घोषणा की है कि हर साल आयोजित हाने वाले डीसी साउथ एशियन लिटरेरी फेस्टिवल (DCSALF) अगले महीने 5 मई से शुरू होगा। दो दिनों तक व्यक्तिगत रूप से चलने के बाद यह 14 मई तक वर्चुअल रूप से चलेगा। अमेरिका स्थित मेरीलैंड के रॉकविले स्थित यहूदी सामुदायिक केंद्र में यह कार्यक्रम भारतीय संसद के सदस्य और 24 पुस्तकों के लेखक डॉ. शशि थरूर की एक चर्चा के साथ शुरू होगा।
Ready to dive into the world of books and stories? 📚 Grab your tickets for the Literary Festival and get ready for an adventure! 🤩 Join author Sunanda Mehta for a virtual session on May 9th!
— DC South Asian Arts Council Inc. (@dcsaaci) April 27, 2023
For registration: https://t.co/RbRt20lWNs pic.twitter.com/ObBmoCnALS
महोत्सव में साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अरुंधति सुब्रमण्यम, चित्रा बनर्जी दिवाकर्नी, रक्षंदा जलील, डॉ. अनीता नाहल, डॉ. अली मदीद हाशमी, रजा मीर, नहीद फिरोज पटेल, सारा चनसरकर, डॉ. हरीश नवल, सुनंदा मेहता, नरेंद्र चौहान, सुनयना काचरू, सुरिंदर देओल, सोमा बोस, लोपा बनर्जी, गोपाल लाहिड़ी और सीमा सिरोही जैसे प्रसिद्ध लेखकों, साहित्यकारों के साथ बातचीत, पैनल चर्चा और प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किए जाएंगे।
Join Manoj Tiwari, Harish Naval, Sushil Rattan, and Arindam Ghosh to discuss Memoirs of Hindi and Bengali Theater! To register: https://t.co/RbRt20lWNs#dcsalf #authors #poetry #LiteraryFestival #SouthAsianLiterature #SouthAsianWriters #southasiandiaspora #Southasianpoetry pic.twitter.com/E5rpqsr65q
— DC South Asian Arts Council Inc. (@dcsaaci) April 20, 2023
संगठन ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हम डीसीएसएएलएफ को एक ऐसा मंच बनाने की कल्पना करते हैं जो असमानता, विभाजन, आव्रजन, एलजीबीटीक्यू चुनौतियों, सामाजिक न्याय और अन्य दक्षिण एशियाई प्रवासी मुद्दों और चुनौतियों के बारे में महत्वपूर्ण चर्चाओं को प्रोत्साहित करता है। बताया गया है कि डीसीएसएएसीआई एक गैर-लाभकारी संस्था है जो दक्षिण एशियाई कला कार्यक्रमों की मेजबानी, निर्माण और प्रचार के लिए समर्पित है।
Save the date!! We'd love to see you there!#authors #writers #poetry #reading #literary #festival #DCSALF #DCSouthAsianLiteraryFestival #LiteraryFestival #SouthAsianLiterature #SouthAsianWriters #SouthAsianAuthors #Litfest #bookfest #books #novels #authors #Southasianpoetry pic.twitter.com/01CAyMx0r7
— DC South Asian Arts Council Inc. (@dcsaaci) February 18, 2023
संस्था ने कहा कि डीसीएसएएलएफ कलाकारों और लेखकों के लिए अपनी कहानियों को आवाज देने के लिए एक तटस्थ और प्रेरणादायक मंच है। हम दक्षिण एशियाई फिक्शन और नॉन-फिक्शन लेखकों, कवियों, पटकथा लेखकों और जीवनीकारों को प्रदर्शित करेंगे। दुनिया भर से लेखकों और व्यापक डीसीएसएएसीआई दर्शकों को भाग लेने, चुनिंदा लेखकों के साथ जुड़ने और समुदाय को समृद्ध करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।