भारत के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश राज्य का इंदौर शहर देशी-विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए सज-धजकर लगभग तैयार है। इसी शहर में 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन और 11-12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन होना है। इन दोनों आयोजनों में देश-विदेश के हजारों अतिथि शामिल होंगे। उम्मीद है कि इन आयोजनों से भारत और इस प्रदेश में विदेशी निवेश की नई राह खुलेगी और भारत के आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
Welcome To The Cleanest City Of India
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 2, 2023
17th Pravasi Bhartiya Divas
8-10 January 2023, Indore
#PBDIndore @MEAIndia
@PMOIndia pic.twitter.com/GRk9WDYgcp
जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर शहर को पिछले कुछ वर्षों से भारत के सबसे साफ-सुथरे शहर का सम्मान मिल रहा है। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने और उनमें भारी संख्या में देसी-विदेशी निवेशकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार, उसके तमाम मंत्रालय और मध्य प्रदेश सरकार जी-जान से जुटी है। अनुमान है कि इन कार्यक्रमों में करीब 80 देशों के हजारों अतिथि और निवेशक शामिल होंगे।