भारतीय मूल की अमेरिकी, 9 वर्षीय तन्वी वल्लेम इसी महीने न्यूजर्सी में होने वाली कामुई विश्व महिला 9 बॉल चैंपियनशिप में अपने हुनर का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। 19 से 22 जनवरी तक होने वाली इस चैंपियनशिप में तन्वी सबसे कम उम्र की प्रतिभागी होंगी। लाइलैक टाइगर के नाम से मशहूर तन्वी ने पिछले साल नवंबर में प्यूर्तो रिको में आयोजित विश्व जूनियर 9 बॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर भी इसी तरह का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
भारत के हैदराबाद में जन्मी और इन दिनों अमेरिका के मैरीलैंड में परिजनों के साथ रहने वाली तन्वी को महिलाओं की 9 बॉल विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए विश्व पूल बिलियर्ड एसोसिएशन (WPA), एशियन कन्फेडरेशन ऑफ बिलियर्ड स्पोर्ट्स (ACBS) और बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया (BSFI) ने आमंत्रित किया है।