आईटीसर्व (ITServe) का चर्चित कार्यक्रम सिनर्जी 2023 इस साल 26-27 अक्टूबर को अमेरिका के अटलांटिक सिटी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के निदेशक वेणु संगानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में उद्योग विशेषज्ञों, विचारकों, सांसदों और अन्य वक्ताओं का एक सम्मानित पैनल प्रासंगिक विषयों की अपने विचार साझा करेंगे।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन होंगी, जो बैंक्वेट नाइट के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करेंगी। मुख्य वक्ताओं में फोर्ब्स मीडिया के अध्यक्ष स्टीव फोर्ब्स उद्घाटन समारोह के मुख्य वक्ता होंगे। इनके अलावा कनाडाई उद्यमी, फाइनेंसर व टीवी व्यक्तित्व केविन ओ'लेरी, फॉर्च्यून 500 कंपनियों के लिए बड़े आउटसोर्सिंग सौदों को सफलतापूर्वक प्रबंधित करने वाले फणीश मूर्ति और जीटीएम के प्रमुख जैक कास, सरकार के अलावा शिक्षा व वित्तीय क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय शीला बैर भी शामिल हैं।

संगानी ने बताया कि न्यू जर्सी में अटलांटिक सिटी के हराराह रिज़ॉर्ट में होने वाले इस 9वें वार्षिक सिनर्जी सम्मेलन में पूरे अमेरिका से 2,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। आईटीसर्व एलायंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय के महाजन ने कहा कि सिनर्जी सम्मेलन आईटी सेवा कंपनियों और इससे जुड़े लोगों के लिए अभिनव रणनीतियों, अद्वितीय अंतर्दृष्टि और सफलता की सिद्ध रणनीति प्रदान करने वाला एकमात्र सम्मेलन है।
आईटीसर्व के गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष विनोद बाबू उप्पू ने कहा कि सिनर्जी सम्मेलन की शुरुआत 2015 में आईटी समाधान और सेवा उद्योग की जरूरतें पूरी करने वाले कारोबारियों, उद्यमियों और अधिकारियों की मदद के उद्देश्य से शुरू हुआ था।
सिनर्जी 2023 के अध्यक्ष अमर वरदा ने कहा कि कार्यक्रम में आईटी कंपनियों के प्रमुखों को इंडस्ट्री के लीडर्स को सुनने, सांसदों से चर्चा करने, इंटरैक्टिव ब्रेकआउट सत्र में भाग लेने, आईटी स्टाफिंग और प्रौद्योगिकी की दुनिया में नवीनतम रुझानों, चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श करने का मंच मिलेगा।