Skip to content

ITServe Alliance के कैपिटल हिल दिवस का आयोजन 18-19 जुलाई को

आयोजकों के अनुसार 18 जुलाई को शाम 5 बजे से 7 बजे तक कांग्रेस रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। 19 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में कैपिटल हिल में बैठकें होंगी जिसमें अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों और सीनेटरों के साथ इंटरैक्टिव सत्र होंगे।

आईटीसर्व एलायंस का यह पहला इन-पर्सन कैपिटल हिल दिवस होगा।

ITServe Alliance 18-19 जुलाई को वाशिंगटन डीसी में पहला इन-पर्सन कैपिटल हिल दिवस की मेजबानी करेगी। आईटीसर्व एलायंस पॉलिसी एडवोकेसी कमेटी (पीएसी) के निदेशक शिवा मूपनार ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि 2021 और 2022 में वर्चुअल कैपिटल हिल कार्यक्रमों की सफलता के बाद अब व्यक्तिगत रूप से इसका आयोजन किया जा रहा है। कैपिटल हिल डे में 150 से अधिक अमेरिकी सीनेटरों और प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।

एक साल पहले स्थापित ITServe Connected PAC का प्रमुख लक्ष्य सांसदों और समुदाय के अधिक से अधिक सदस्यों को H1-B जैसे कार्यक्रमों के बारे में शिक्षित करना, गलत धारणाओं को खत्म करना और सदस्यों के व्यावसायिक हितों के अनुकूल कानून बनाने व संशोधित करने में मदद के लिए कांग्रेसियों और सीनेटरों के साथ तालमेल बनाना है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest