Skip to content

प्रवासी भारतीय सम्मेलन : विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- भारतवंशी हैं सबसे प्रतिभाशाली

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रवासी भारतीयों को सर्वाधिक प्रतिभाशाली बताया और कहा कि डायस्पोरा की पहचान इस बात से होती है कि वह वर्ग अपनी जड़ों के साथ कितनी गहराई से जुड़ा है। यहां भी हमारी कोशिश है कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं के सहज प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया जाए।

मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक नगरी इंदौर में चल रहा प्रवासी भारतीय सम्मेलन चार साल के बाद अपनी भौतिक गरिमा में लौटा है। इस अवसर पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रवासी भारतीयों के अपने देश के साथ 'मजबूत बंधन' को रेखांकित किया।

अपने संबोधन में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि वैश्विक परिदृश्य में भारत अपनी संभावनाओं को लेकर 'अधिक आश्वस्त' है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ और निकटता के साथ जुड़ना चाहता है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest