मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक नगरी इंदौर में चल रहा प्रवासी भारतीय सम्मेलन चार साल के बाद अपनी भौतिक गरिमा में लौटा है। इस अवसर पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रवासी भारतीयों के अपने देश के साथ 'मजबूत बंधन' को रेखांकित किया।
अपने संबोधन में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि वैश्विक परिदृश्य में भारत अपनी संभावनाओं को लेकर 'अधिक आश्वस्त' है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ और निकटता के साथ जुड़ना चाहता है।