Skip to content

उत्तरी अमेरिका में साहित्य का सबसे बड़ा मेला 18 नवंबर से, IAAC का ऐलान

आयोजकों के अनुसार इस साल का महोत्सव बेहद खास होगा क्योंकि इसमें साहित्य जगत के 60 से अधिक दिग्गज शामिल होंगे। अनोखी बात ये भी है कि ये महोत्सव आम लोगों के लिए बिल्कुल मुफ्त होगा।

आईएएसी के लिटरेरी फेस्टिवल में आम लोगों की एंट्री फ्री रहेगी।

उत्तरी अमेरिका में साहित्य, संस्कृति और बौद्धिक वर्ग के सबसे बड़े समारोह का मंच सज गया है। इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल (आईएएसी) के साल 2023 के लिटरेरी फेस्टिवल के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। यह समारोह 18 और 19 नवंबर को न्यूयॉर्क के होटल कॉनराड न्यूयॉर्क डाउनटाउन में होने वाला है। इसकी अनोखी बात ये है कि ये महोत्सव आम लोगों के लिए बिल्कुल मुफ्त होगा।

आयोजकों के अनुसार इस साल का महोत्सव बेहद खास होगा क्योंकि इसमें साहित्य जगत के 60 से अधिक दिग्गज शामिल होंगे। इनमें आईएएसी 2023 ट्रेल ब्लेज़र अवार्ड विजेता जोस थॉमस के अलावा पुलित्जर पुरस्कार विजेता विजय शेषाद्रि, नेशनल बुक अवॉर्ड की फाइनलिस्ट सारा थंकम मैथ्यूज, ग्रैमी नामांकित कलाकार, मानवतावादी व लेखक चंद्रिका टंडन एवं अभिनेता व लैम्ब्डा साहित्यिक पुरस्कार विजेता मौलिक पंचोली प्रमुख हैं।

जोस थॉमस जहां 18 नवंबर को शाम 5 बजे अपनी जीवनी 'बाय चॉइस' पर चर्चा करेंगे, वहीं अन्य साहित्यकार व लेखकों के भी सत्र आयोजित किए जाएंगे। IAAC की परंपरा को निभाते हुए लाइव पोएट्री का भी आयोजन किया जाएगा। इसके क्यूरेटर डॉ. रविशंकर होंगे। प्रभा खेतान फाउंडेशन की तरफ से दो सत्रों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।

आईएएसी के वाइस चेयरमैन राकेश कौल ने कहा कि हमारा मानना है कि आईएएसी लिटरेरी फेस्टिवल सिर्फ शब्दों का संयोजन नहीं बल्कि साहित्यिक दुनिया का संगम है। यह ऐसी आवाजों और संस्कृतियों की समग्रता का उत्सव है जो महाद्वीपों को एकसाथ जोड़ती हैं। यह प्रामाणिक इंडो-अमेरिकी अनुभव का भी प्रदान करता है।

लिटरेरी फेस्टिवल की निदेशक प्रीति उर्स ने कहा कि फेस्टिवल डायरेक्टर के रूप में मेरा जुनून ऐसी कहानियों और वार्तालापों को बुनना है जो न केवल प्रेरित करें बल्कि मानवीय अनुभवों के समृद्ध संसार को भी उजागर करें।

आईएएसी के बोर्ड मेंबर याकूब मैथ्यू ने कहा कि हम सम्मानित प्रभा खेतान फाउंडेशन की भागीदारी का स्वागत करते हैं जिनके सहयोग से हमारे साहित्य महोत्सव को नए शिखर तक पहुंचने में सहयोग मिलेगा।

Comments

Latest