भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वें शहीदी दिवस पर अमेरिका के न्यूजर्सी में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गांधीवादी समाज की तरफ से 29 जनवरी को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में स्कूली छात्र वर्चुअली हिस्सा ले सकेंगे। इसके बाद 30 जनवरी को प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया जाएगा।
यह निबंध प्रतियोगिता महात्मा गांधी के जीवन और संदेश पर आधारित होगी। इसमें पूर्वी तट के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। आयोजन 29 जनवरी की सुबह 11 बजे न्यूजर्सी के एडिसन में 321 मिडिलसेक्स एवेन्यू, कोलोनिया, एनजे 07067 में गांधीवादी सोसायटी परिसर में होगा। विजेताओं को गांधीवादी समाज की तरफ से पुरस्कार दिया जाएगा। गुजरात विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ सुदर्शन अयंगर विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।