9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 16 जून को रियाद में "दिशा योगा मीट-2023" का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन DISHA यानी डेडिकेटेट टीम फॉर इंडो सऊदी होलिस्टिक अलाइनमेंट के तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम में भारत, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसे दूतावासों के राजदूत और अन्य गणमान्य लोग भागीदारी करेंगे।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि रियाद में 9वें ंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन दिशा द्वारा सऊदी योग समिति, रियाद स्थित भारतीय दूतावास और प्रमुख औद्योगिक समूह इरम ग्रुप के सहयोग से किया जा रहा है। यह सऊदी अरब के खेल मंत्रालय के तहत ओलंपिक समिति का एक हिस्सा है। 16 जून को होने वाले समारोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कार्यक्रम का आयोजन शाम 7 बजे से रियल मैड्रिड एकेडमी स्टेडियम, रियाद स्कूल में होगा। इस दौरान सामूहिक योग सत्र, बच्चों का योग अभ्यास, योग थीम वाले कला कार्यक्रम आदि का आयोजन होगा।
समारोह में कई देशों के राजदूतों के अलावा सऊदी योग समिति के अध्यक्ष पद्मश्री नौफ अल मारवाई, सऊदी योग समिति के सीईओ अहमद अलजादी, इरम ग्रुप के सीएमडी व प्रवासी भारतीय सम्मान विजेता डॉ सिद्दीकी अहमद, अरब योग फाउंडेशन के प्रतिनिधि लमीज अल सिद्दीकी, सलाम सांस्कृतिक परियोजना के प्रतिनिधि डॉ. यासिर फराज अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। भारतीय राजदूत डॉ सुहैल एजाज खान कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पद्मश्री नौफ अल मारवाई मुख्य भाषण देंगे। दिशा की अध्यक्षता सऊदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कनकलाल केएम करेंगे। वी रंजीत स्वागत भाषण देंगे और वी उन्नीकृष्णन धन्यवाद ज्ञापन देंगे।
दिशा सऊदी अरब का एक मुख्यधारा का सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन है। इसका गठन 23 जून 2021 को भारत और सऊदी अरब के बीच समग्र सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है। भारतीय दूतावास रियाद, जेद्दा वाणिज्य दूतावास, सऊदी योग समिति, अरब योग फाउंडेशन, सऊदी अरब के सांस्कृतिक प्रोजेक्ट सलाम के सहयोग से यह संगठन सऊदी अरब में कई सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन करता है। लगभग 3145 स्वयंसेवकों के साथ रियाद, दम्मम और जेद्दा में 3 क्षेत्रीय समितियां दिशा की गतिविधियों का समन्वय करती हैं।
प्रेस वार्ता में दिशा सऊदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक कनकलाल, रियाद क्षेत्रीय महासचिव वी उन्नीकृष्णन, सह संयोजक एवं रियाद क्षेत्रीय समन्वयक राजेश मूलावीतिल, वित्त समिति संयोजक अजेश एवं इरम समूह के क्षेत्रीय प्रमुख इरफान अहमद उपस्थित थे।
#yogaday #internationalyogaday #riyadhyogaday #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad