Skip to content

बैंकॉक में होगा विश्व हिंदू कांग्रेस का वार्षिक सम्मेलन, रजिस्ट्रेशन शुरू

विश्व हिंदू कांग्रेस ने कहा कि बैंकॉक के IMPACT एक्जीबीशन एंड कन्वेंशन सेंटर में होने वाला वार्षिक सम्मेलन दुनिया भर में हिंदुओं के सामने आने वाले अवसरों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श का अहम मंच साबित होगा और हिंदू होने के महान गौरव का एहसास कराएगा।

Photo by Himanshu More / Unsplash

विश्व हिंदू कांग्रेस (WHC) ने साल 2023 के अपने वार्षिक सम्मेलन की घोषणा कर दी है। WHC-2023 सम्मेलन इस साल थाईलैंड के बैंकाॅक में 24-26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसकी थीम जयस्य आयतनाम धर्मः रहेगी जिसका मतलब होता है धर्म-जीत का मूल निवास।

विश्व हिंदू कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह सम्मेलन बैंकॉक के IMPACT एक्जीबीशन एंड कन्वेंशन सेंटर में होगा। सम्मेलन में शामिल होने के लिए डेलीगेशन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। डेलीगेट्स की संख्या 2500 रखी गई है। विश्व के सभी हिंदू संगठनों से सम्मेलन में शामिल होने की अपील की गई है ताकि इसे अधिकाधिक सफल बनाया जा सके।

तीन दिवसीय इस सम्मेलन में कई विषयगत सम्मेलन समानांतर चलेंगे। विश्व हिंदू कांग्रेस के अनुसार दुनिया भर में हिंदुओं के सामने आने वाले अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा करने और विचार-विमर्श करने का यह एक अहम मंच होगा।

इसके अलावा सम्मेलन हिंदुओं के लिए रणनीतिक महत्व के क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। हिंदू पुनरुत्थान के लिए हिंदू नेताओं, कार्यकर्ताओं और विचारकों के बीच सहयोग का मार्ग मुहैया कराएगा। WHC 2023 हिंदुओं को नेटवर्क बनाने, विचारों का आदान-प्रदान करने, आत्मविश्वास से काम करने और भविष्य की कार्यप्रणाली तय करने का भी अवसर प्रदान करेगा।

कुल मिलाकर WHC-2023 हिंदू होने के महान गौरव का एहसास कराएगा और हिंदू धर्म के प्रति कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निडरता से निभाने के लिए प्रेरित करेगा। बता दें कि विश्व की लगभग 16 प्रतिशत आबादी हिंदू है। एक आंकड़े के अनुसार विश्व में 1.9 अरब हिंदू हैं जो लगभग 200 देशों में फैले हुए हैं।

Comments

Latest