ऑस्ट्रेलिया जाकर पढ़ाई करने के इच्छुक हजारों भारतीय, नेपाली और श्रीलंकाई छात्रों के वीजा आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। ये छात्र व्यावसायिक कोर्स और उच्च शिक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना चाहते थे।
रिपोर्टों के अनुसार, व्यावसायिक शिक्षा लेने के इच्छुक भारतीय, नेपाली और पाकिस्तानी छात्रों को वीजा मिलने की दर काफी घट गई है। अब हर चार में से लगभग एक छात्र को ही वीजा मिल पा रहा है। इस साल व्यावसायिक शिक्षा के लिए वीजा मांग रहे लगभग 50 प्रतिशत आवेदन अस्वीकार किए जा चुके हैं।