Skip to content

AAPI का 41वां वार्षिक सम्मेलन 6-9 जुलाई को, लगेगा डॉक्टरों का मेला

एएपीआई के अध्यक्ष डॉ. रवि कोल्ली ने बताया कि एसोसिएशन में 120,000 भारतीय अमेरिकी डॉक्टर 130 स्थानीय चैप्टर से जुड़े हैं। यह संख्या अमेरिका के कुल चिकित्सकों का 10% है। लगभग 50% अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा स्नातक हैं। एएपीआई के सदस्य चिकित्सक अमेरिका में हर 7वें रोगी को सेवा दे रहे हैं।

एएपीआई के 41वां वार्षिक सम्मेलन और वैज्ञानिक सभा की हुई घोषणा (Photo@AAPI)

अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन (AAPI) का 41वां वार्षिक सम्मेलन और वैज्ञानिक सभा का आयोजन अमेरिका के फिलाडेल्फिया में इस वर्ष 6 से 9 जुलाई तक किया जाएगा। एएपीआई के अध्यक्ष डॉ. रवि कोल्ली ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि सम्मेलन में चिकित्सा नीतियों और इस क्षेत्र में भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा होगी।

घोषणा सम्मेलन में एएपीआई के वरिष्ठ पदाधिकारी (Photo@AAPI)

वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. कोल्ली ने यूएसए में एएपीआई के महत्व और इसके सदस्यों के योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन में 120,000 भारतीय अमेरिकी डॉक्टर 130 स्थानीय चैप्टर से जुड़े हैं। यह संख्या अमेरिका के कुल चिकित्सकों का 10% है। लगभग 50% अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा स्नातक हैं। एएपीआई के सदस्य चिकित्सक अमेरिका में हर 7वें रोगी को सेवा दे रहे हैं।

एएपीआई बीओटी के अध्यक्ष डॉ. वी. रंगा ने कहा है कि सम्मेलन और वैज्ञानिक सभा प्रमुख चिकित्सकों, स्वास्थ्य पेशेवरों, शिक्षाविदों और भारतीय मूल के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत का एक रोमांचक अवसर होगा। देश भर के डॉक्टर और विशेषज्ञ इस मौके पर स्वास्थ्य नीतियों पर अपने अनुभव और इस क्षेत्र में भविष्य की योजनाओं पर अपने विचार साझा करेंगे।

एएपीआई के अध्यक्ष-निर्वाचन डॉ. अंजना समद्दर ने कहा कि एएपीआई इस बात पर जोर देता है कि प्रतिदिन सैकड़ों रोगियों की सेवा करते हुए स्वयं की देखभाल कैसे करें और रोजाना की चुनौतियों का सामना करते हुए खुश कैसे रहें।

एएपीआई के उपाध्यक्ष डॉ. सतीश कथूला ने फिलाडेल्फिया की विशेषताओं को गिनाते हुए कहा कि यह शहर जीवन विज्ञान, ऊर्जा और वित्तीय सेवा उद्योगों के लिए अग्रणी क्षेत्रों में से एक है। फिली पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय का घर है।

एएपीआई के सचिव डॉ. मेहर मेदवरम ने बताया कि किस तरह फिलाडेल्फिया पहुंचा जा सकता है। कोषाध्यक्ष डॉ. सुमुल रावल सहित असोसिएशन के अन्य सदस्यों ने इस मौके पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

Comments

Latest